दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

निगम कर्मचारी फेल करना चाहते हैं डोर टू डोर योजना: भावना मलिक - डोर टू डोर योजना को फेल करना चाहते हैं कर्मचारी

ईडीएमसी के शाहदरा साउथ जोन की चेयरमैन भावना मलिक ने कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी कूड़ा निस्तारण करने वाली डोर-टू-डोर योजना को फेल करना चाहते हैं.

Shahdara South Zone Chairman Bhavna Malik
शाहदरा साउथ जोन की चेयरमैन भावना मलिक

By

Published : Jan 6, 2021, 10:03 AM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन की चेयरमैन भावना मलिक ने निगम कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाया है. भावना मलिक ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी डोर टू डोर योजना को फेल करना चाहते हैं.

चेयरमैन भावना मलिक का कर्मचारियों पर आरोप

निजी स्वार्थ के लिए योजना फेल करना चाहते हैं कर्मचारी
भावना मलिक ने कहा कि कूड़ा निस्तारण का काम पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने प्राइवेट कंपनी को सौंपा है. जिसका काम सही तरीके से हो रहा है लेकिन कुछ कर्मचारी निजी स्वार्थ के लिए इस योजना को फेल करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी वार्ड में इस योजना की सफलता निगम पार्षद के हाथों में है. निगम पार्षद चाहे तो इस योजना को अच्छी तरीके से लागू कर सकते हैं. शाहदरा जोन में पिछले वित्त वर्ष में कई विकास कार्य लेकिन ज्यादातर विकास कार्य फंड की वजह से अधूरे हैं. दिल्ली सरकार निगम का बकाया नहीं दे रही है.


निगम की आए बढ़ाने के लिए दिए गए सुझाव

भावना मलिक ने कहा कि आगामी वित्त वर्ष में उनकी तरफ से वार्ड लेवल पर फंड दिए जाने की मांग की है ताकि वार्ड अचानक कोई कार्य करना हो तो उसे किया जा सके. साथ ही आवारा कुत्ते और मृत जानवर के शवों को उठाने के लिए वाहनों की जरूरत है इसके लिए भी बजट में मांग की गई है. चेयरमैन ने कहा कि निगम की आय को बढ़ाने के लिए कई सुझाव दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-साउथ एमसीडीः सौर ऊर्जा से बिजली बनाकर कमाए 3.71 करोड़ रुपये

चेयरमैन भावना मलिक द्वारा दिए गए सुझाव

  • कमर्शियल व इंडस्ट्रियल करदाताओं से सही गणना से टैक्स लिया जाए.
  • नई पार्किंग स्थलों को चिन्हित कर पार्किंग बनाया जाए.
  • कई कॉलोनियों में भवनों के नक्शे पास नहीं होते उसके लिए भी व्यवस्था की जाए ताकि शुल्क लेकर इन कॉलोनियों में नक्शे पास किया जा सकें.
  • फैक्ट्री लाइसेंस व ट्रेड लाइसेंस के लिए वार्डों में कैंप लगाया जाए.
  • निगम के पोल पर कई कंपनियों की तार और बॉक्स लगे हैं उन पर टैक्स लगाया जाए.
  • पार्क में छोटी-छोटी दुकानें बनाकर उन्हें किराए पर दिया जाए.
  • शौचालय पर विज्ञापन से भी आय बढ़ाई जा सकती है संपत्ति कर देने के लिए अधिक जागरूकता की आवश्यकता है.
  • एक टास्क फोर्स का गठन होना चाहिए जिससे कभी भी आवश्यकता होने पर तुरंत काम लिया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details