नई दिल्ली:राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसको देखते हुए आईपी एक्सटेंशन वार्ड की निगम पार्षद ने बालको मार्केट में जांच शिविर का आयोजन किया. जिसमें तकरीबन 100 लोगों का RT-PCR जांच मुफ्त किया गया.
आईपी एक्सटेंशन वार्ड में कोरोना जांच शिविर का आयोजन, फ्री में किया गया RT-PCR टेस्ट - आईपी एक्सटेंशन वार्ड में फ्री RT-PCR टेस्ट
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आईपी एक्सटेंशन वार्ड में जांच शिविर का आयोजन किया. जिसमें तकरीबन 100 लोगों का RT-PCR जांच मुफ्त किया गया.
![आईपी एक्सटेंशन वार्ड में कोरोना जांच शिविर का आयोजन, फ्री में किया गया RT-PCR टेस्ट Corona testing Camp organized in IP Extension Ward delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11725220-1049-11725220-1620748302805.jpg)
आईपी एक्सटेंशन वार्ड में कोरोना जांच शिविर का आयोजन
आईपी एक्सटेंशन वार्ड में कोरोना जांच शिविर का आयोजन
पार्षद की अपील
निगम पार्षद अपर्णा गोयल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन का पालन करें, सरकारी नियमों का पालन करें, बिना काम के घरों से बाहर न निकलें, जरूरी हो तो डबल मास्क लगाकर निकलें, सामाजिक दूरी बना कर रखें और कोरोना का टीका जरूर लगवाएं.