हिंदू संगठनों ने कॉलेज को घेरा गाजियाबाद:गाजियाबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार 20 अक्टूबर को एक छात्र ने जय श्रीराम का नारा लगाया. जिसके बाद कॉलेज की शिक्षिका ने छात्र को बिना परफॉर्मेंस के ही मंच से उतार दिया. इसके विरोध में हिंदू संगठन एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वे शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
प्रोफेसर को बनाया शूर्पणखा
वहीं, कॉलेज प्रशासन का आरोप है कि कॉलेज में पढ़ने वाले इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने कॉलेज की वेबसाइट हैक कर प्रोफेसर को शूर्पणखा की तरह बनाकर एक फोटो वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.
प्रोफेसर को बनाया शूर्पणखा ये है मामला
दरसल, गाजियाबाद के एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद छात्र को कुछ छात्र जय श्रीराम कहते हैं, जिनके जवाब में छात्र भी जय श्रीराम कहता है. इसके बाद कॉलेज की महिला प्रोफेसर इस पर नाराजगी जताते हुए छात्र को मंच से उतरने के लिए कहती हैं, जिसमें छात्र की उनसे बहस हो जाती है. इस दौरान एक अन्य महिला प्रोफेसर भी छात्र को समझाती है.
कॉलेज के बाहर पुलिस तैनात वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने वीडियो जारी कर प्रोफेसर पर कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि कॉलेज ने अगर ऐसा नहीं किया गया तो शनिवार को वह कॉलेज के सामने धरना देंगे. मामले में कॉलेज की तरफ जांच कमेटी बना दी गई है.
हिंदू रक्षा दल के अलावा कई अन्य हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे हुए हैं और कॉलेज का घेराव कर नारेबाजी कर रहे हैं. हंगामा को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. आरोप है कि कॉलेज की वेबसाइट भी हैक कर ली गई जिस पर जय श्री राम लिख दिया गया है और संबंधित प्रोफेसर की एक प्रोफेसर की तस्वीर लगाकर उसे सूर्पनखा का रूप दे दिया गया है
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में इंजीनियरिंग कॉलेज के कार्यक्रम में छात्र के जय श्रीराम बोलने पर विवाद, हिंदू रक्षा दल दी ये चेतावनी