नई दिल्ली: पेट्रोल, डीजल, प्याज और भारी भरकम चालान के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में अनोखा प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्याज, टमाटर की माला और हेलमेट पहनकर बग्गी पर बैठकर विरोध जताया.
कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला भी जलाया. कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्री एके वालिया,पूर्व विधायक नसीब सिंह के अलावा क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल हुए.
'केंद्र और दिल्ली सरकार ने बढ़ाई महंगाई'
इस मौके पर एके वालिया ने कहा कि आज महंगाई चरम पर है. केंद्र और दिल्ली सरकार इसे काबू करने में नाकामयाब साबित हो रही हैं. देश मे हर सामान महंगा हो गया है. दिल्ली सरकार ने वैट बढ़ा कर दिल्ली में महंगाई बढ़ाई है. वालिया ने सवाल उठाया कि आखिर दिल्ली का भारी भरकर बजट आम आदमी पार्टी की सरकार किस पर खर्च कर रही है.
इस अवसर पर गुरचरन राजू ने कहा कि आज पेट्रोल, डीजल और प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. लोगों से भारी भरकम चालान वसूला जा रहा है जिससे लोग परेशान हैं. इस प्रदर्शन में महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं.