दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत कांग्रेस ने त्रिलोकपुरी में किया प्रदर्शन

चौधरी अनिल ने बताया कि देशभर में महंगाई आसमान छू रही है देश के लोग महंगाई से परेशान हैं. चुनाव के बाद एक बार फिर पेट्रोलियम पदार्थों के दाम आसमान छू रही है. पेट्रोल के दाम एक बार फिर 100 के पार हो गए हैं. घरेलू गैस के दाम 950 रुपये प्रति सिलेंडर पहुंच चुका है. इसका असर दूसरे सामानों पर भी पड़ेगा.

महंगाई मुक्त भारत अभियान
महंगाई मुक्त भारत अभियान

By

Published : Apr 3, 2022, 4:39 PM IST

नई दिल्ली : महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने त्रिलोकपुरी में धरना प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कई स्थानीय कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्कूटी और गैस सिलेंडर पर फूलों की माला पहनाकर बरसे पेट्रोलियम पदार्थ दाम का विरोध जताया और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों को कम करने की मांग की.


चौधरी अनिल ने बताया कि देशभर में महंगाई आसमान छू रही है देश के लोग महंगाई से परेशान हैं. चुनाव के बाद एक बार फिर पेट्रोलियम पदार्थों के दाम आसमान छू रही है. पेट्रोल के दाम एक बार फिर 100 के पार हो गए हैं. घरेलू गैस के दाम 950 रुपये प्रति सिलेंडर पहुंच चुका है. इसका असर दूसरे सामानों पर भी पड़ेगा.

कांग्रेस ने त्रिलोकपुरी में किया प्रदर्शन
अनिल चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को महंगाई दिखती थी और अब महंगाई पर चुप्पी साध कर एसी कमरे में बैठे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि महंगाई के खिलाफ राहुल गांधी सहित कंग्रेस का सभी कार्यकर्ता सड़क पर हैं. कांग्रेस की मांग है कि मोदी सरकार महंगाई पर लगाम लगाए.
महंगाई मुक्त भारत अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details