नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर ब्लॉक के रावली कला गांव में उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा संगठन सर्जन अभियान के अंतर्गत न्याय पंचायत सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुरादनगर मोदीनगर सहित आसपास के गांव से ग्रामीण और कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने किसानों आंदोलन को समर्थन देते हुए बीजेपी सरकार पर तीनों किसान कानूनों को वापस नहीं लेने पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू में कहा कि सरकार किसानों के प्रति तानाशाह रवैया अपना रही है. इसीलिए अन्नदाता और कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ खड़ी है.
कांग्रेस पार्टी किसानों के समर्थन में. नई न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत को मजबूत करना हमारा उद्देश्य
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि आज के कार्यक्रम में संगठन निर्माण के लिए सभी कार्यकर्ता इकट्ठा हुए हैं. हमें प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देशा अनुसार नई न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत को बनाना और मजबूत करना है. उत्तर प्रदेश में हमें 8,143 नई न्याय पंचायतों का गठन करना है. जिसमें अब तक 7,900 न्याय पंचायतों का गठन किया जा चुका हैं और जल्द ही बाकी के न्याय पंचायतों को भी पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-कृषि कानूनों के समर्थक किसान ने दिखाया आइना, बंजर जमीन पर सब्जियां उगाकर मुनाफा किया दोगुना
संसद से लेकर विधानसभा तक केंद्र सरकार पर कांग्रेस का दबाव
किसान आंदोलन को लेकर अजय कुमार लल्लू का कहना है कि अन्नदाता देश का भगवान होता है. लेकिन सरकार किसानों के तानाशाह रवैया अपना रही है. इसलिए किसान इस तानाशाह सरकार के खिलाफ बैठे हुए हैं और किसानों के साथ कांग्रेस पार्टी भी बैठी हुई है. कांग्रेस पार्टी सरकार पर कृषि कानूनों की वापसी के लिए संसद से लेकर विधानसभा तक दबाव बनाए हुए हैं. सरकार को यह बिल वापस लेना पड़ेगा.