दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मायावती को INDIA गठबंधन में शामिल होने का दिया खुला निमंत्रण, बोले- सबको साथ आना होगा

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बसपा सुप्रीमो मायावती को आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन INDIA के साथ आने का खुला निमंत्रण दिया है. कृष्णम ने कहा कि अगर बीजेपी को हराना है तो सबको साथ आना होगा. Congress leader Acharya Pramod Krishnam's open invitation to Mayawati

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 25, 2023, 8:41 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 8:48 PM IST

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम

नई दिल्ली/गाजियाबाद:आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. विपक्षी गठबंधन INDIA भी चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गया है. भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए गठबंधन खुद को हर तरीके से तैयार कर रहा है. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अगर हम 2024 में भाजपा को देश की सत्ता से हटाना चाहते हैं तो सभी भाजपा के विरोधी दलों को एक साथ आना चाहिए. अपने बीच की खिलाफत भुलाकर बीजेपी को हराने के लिए साथ आना चाहिए.

सबको आना होगा साथ: कृष्णम ने कहा कि गठबंधन में कई ऐसी पार्टियां हैं, जो एक दूसरे के बहुत खिलाफ हैं. दिल्ली में अक्सर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक दूसरे को गाली देते हैं, लेकिन इस गठबंधन में साथ हैं. हाल ही में समाजवादी पार्टी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. कांग्रेस के बड़े नेताओं को लेकर सपा नेताओं ने कई बातें कही. शिवसेना लंबे वक्त से कांग्रेस पर हमला करती रही है. इन सब बातों को भूलाकर और अपने बीच की कड़वाहट को भूलाकर एक बड़े लक्ष्य और उद्देश्य के लिए हमने सबको साथ लेकर चलने का फैसला किया.

प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अगर हम ईमानदारी से भाजपा को हराना चाहते हैं तो फिर मायावती का भी समर्थन लेना चाहिए. गठबंधन में शामिल होने के लिए मैं बहुजन समाज पार्टी को आमंत्रित करता हूं. उत्तर प्रदेश में बहन मायावती को साथ लिए बिना भाजपा को हराना बहुत मुश्किल है. उन्होंने कहा कि मायावती भी कहती हैं कि हमारा पहला लक्ष्य, उद्देश्य और प्राथमिकता बीजेपी को हराना है. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, शिवसेना, आम आदमी पार्टी, टीएमसी आदि की प्राथमिकता भी बीजेपी को रोकना है.

ये भी पढ़ें:'सनातन का विरोध करने वाले रावण के वंशज', ऐसे दलों को 'INDIA' गठबंधन से करें बाहर, बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम

मायावती का फैसला होगा अंतिम:कृष्णम ने कहा कि बहन मायावती को हमारे साथ आना चाहिए. जो भी दल भाजपा को हराना चाहते हैं वह सब अब एक साथ आए, वरना यह गठबंधन बेईमानी होगा. हम मायावती का ईमानदारी से सहयोग लेना चाहते हैं, लेकिन अंतिम फैसला उनके हाथ में है. अगर वह चाहेंगी तो हमारे प्रस्ताव को स्वीकार करेंगी. इसे मेरा आग्रह निवेदन या फिर सलाह कुछ भी समझा जा सकता हैं. हाल ही में बहुजन समाज पार्टी द्वारा ने आगामी 2024 की लोकसभा चुनाव को अकेले लड़ने की घोषणा की गई थी. इसे लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राजनीति में कोई भी घोषणा अंतिम घोषणा नहीं होती है. सियासत का खेल पल-पल बदलता रहता है.

ये भी पढ़ें:...अरविंद केजरीवाल हो सकते हैं I.N.D.I.A का चेहरा, वन नेशन वन इलेक्शन में कोई बुराई नहीं: आचार्य प्रमोद

Last Updated : Oct 25, 2023, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details