नई दिल्ली/गाजियाबाद:आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. विपक्षी गठबंधन INDIA भी चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गया है. भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए गठबंधन खुद को हर तरीके से तैयार कर रहा है. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अगर हम 2024 में भाजपा को देश की सत्ता से हटाना चाहते हैं तो सभी भाजपा के विरोधी दलों को एक साथ आना चाहिए. अपने बीच की खिलाफत भुलाकर बीजेपी को हराने के लिए साथ आना चाहिए.
सबको आना होगा साथ: कृष्णम ने कहा कि गठबंधन में कई ऐसी पार्टियां हैं, जो एक दूसरे के बहुत खिलाफ हैं. दिल्ली में अक्सर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक दूसरे को गाली देते हैं, लेकिन इस गठबंधन में साथ हैं. हाल ही में समाजवादी पार्टी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. कांग्रेस के बड़े नेताओं को लेकर सपा नेताओं ने कई बातें कही. शिवसेना लंबे वक्त से कांग्रेस पर हमला करती रही है. इन सब बातों को भूलाकर और अपने बीच की कड़वाहट को भूलाकर एक बड़े लक्ष्य और उद्देश्य के लिए हमने सबको साथ लेकर चलने का फैसला किया.
प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अगर हम ईमानदारी से भाजपा को हराना चाहते हैं तो फिर मायावती का भी समर्थन लेना चाहिए. गठबंधन में शामिल होने के लिए मैं बहुजन समाज पार्टी को आमंत्रित करता हूं. उत्तर प्रदेश में बहन मायावती को साथ लिए बिना भाजपा को हराना बहुत मुश्किल है. उन्होंने कहा कि मायावती भी कहती हैं कि हमारा पहला लक्ष्य, उद्देश्य और प्राथमिकता बीजेपी को हराना है. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, शिवसेना, आम आदमी पार्टी, टीएमसी आदि की प्राथमिकता भी बीजेपी को रोकना है.