नई दिल्लीःपूर्वी दिल्ली नगर निगम के नंद नगरी वार्ड की पार्षद कुमारी रिंकू ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछते हुए कहा कि नारी सुरक्षा का वादा कर दिल्ली की सत्ता में पहुंच गए, लेकिन नारी सुरक्षा के लिए उन्होंने अब तक क्या किया.
दिल्ली में ना तो महिलाएं सुरक्षित हैं और न ही बच्चियांः कांग्रेस पार्षद - Nand Nagri News
कांग्रेस पार्टी से निगम पार्षद कुमारी रिंकू ने महिला सुरक्षा को लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में ना तो महिलाएं सुरक्षित हैं और ना ही बच्चियां. कानून व्यवस्था नहीं है और सरकार भी कोई काम नहीं कर रही है.
कांग्रेस पार्टी से पार्षद रिंकू ने कहा कि दिल्ली में ना तो महिलाएं सुरक्षित हैं और न ही बच्चियां. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 12 साल की बच्ची के साथ रेप किया गया. गंभीर रूप से घायल बच्ची एम्स अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है, जिसे देखने वाला तक कोई नहीं है.
पार्षद कुमारी रिंकू ने कहा कि दिल्ली में कोई कानून व्यवस्था नहीं है और सरकार भी कोई काम नहीं कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिखावे और फोटो की राजनीति की जा रही है और एक दूसरे को लड़ाया जा रहा है.