दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में ना तो महिलाएं सुरक्षित हैं और न ही बच्चियांः कांग्रेस पार्षद - Nand Nagri News

कांग्रेस पार्टी से निगम पार्षद कुमारी रिंकू ने महिला सुरक्षा को लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में ना तो महिलाएं सुरक्षित हैं और ना ही बच्चियां. कानून व्यवस्था नहीं है और सरकार भी कोई काम नहीं कर रही है.

congress councilor kumari rinku targeted delhi government
पार्षद कुमारी रिंकू

By

Published : Aug 19, 2020, 5:49 PM IST

नई दिल्लीःपूर्वी दिल्ली नगर निगम के नंद नगरी वार्ड की पार्षद कुमारी रिंकू ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछते हुए कहा कि नारी सुरक्षा का वादा कर दिल्ली की सत्ता में पहुंच गए, लेकिन नारी सुरक्षा के लिए उन्होंने अब तक क्या किया.

निगम पार्षद कुमारी रिंकू ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस पार्टी से पार्षद रिंकू ने कहा कि दिल्ली में ना तो महिलाएं सुरक्षित हैं और न ही बच्चियां. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 12 साल की बच्ची के साथ रेप किया गया. गंभीर रूप से घायल बच्ची एम्स अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है, जिसे देखने वाला तक कोई नहीं है.

पार्षद कुमारी रिंकू ने कहा कि दिल्ली में कोई कानून व्यवस्था नहीं है और सरकार भी कोई काम नहीं कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिखावे और फोटो की राजनीति की जा रही है और एक दूसरे को लड़ाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details