नई दिल्लीःदिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार (Delhi Pradesh Congress Committee President Chaudhary Anil Kumar) के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा युवा मोर्चा के सदर बाजार मंडल के अध्यक्ष इशांक की शिकायत दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त से की है. कांग्रेस का आरोप है कि एक कथित वीडियो में इंशाक भाजपा प्रत्याशी को धन, बल और गन के बलबूते एमसीडी चुनाव जिताने की बात कर रहे हैं.
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के साथ दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हारुन युसूफ, मुख्यमंत्री के पूर्व संसदीय सचिव एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज, पूर्व विधायक विजय लोचव और दिल्ली कांग्रेस के लीगल एवं मानवाधिकार विभाग के चेयरमैन एडवोकेट सुनील कुमार शामिल थे. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष खुले तौर पर किसी भी कीमत पर भाजपा प्रत्याशी को जिताने का विश्वास भरा बयान दे रहे है. धन, बल और गन का प्रयोग करने की बात भाजपा निगम प्रत्याशी द्वारा बुलाई बैठक में नारे लगाते हुए कही गई है.