दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कांग्रेस और राहुल गांधी देश बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी - preparations for Bharat Jodo Yatra

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में लाखों लोगों के साथ भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली से होते हुए लोनी के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर रही है. यात्रा को लेकर हर एक कांग्रेसी में उत्साह है. पूरे उत्तर प्रदेश के लोग भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए आ रहे हैं.

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी
यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी

By

Published : Jan 2, 2023, 7:52 PM IST

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी(Uttar Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी सोमवार को गाजियाबाद पहुंचे. गाजियाबाद पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक की. बैठक के बाद बृजलाल साबरी ने प्रेस वार्ता कर गाजियाबाद में 3 जनवरी को प्रवेश कर रही भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जानाकारी दी. गाजियाबाद के लोनी के रास्ते भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. उत्तर प्रदेश में यात्रा के प्रवेश करने पर कांग्रेस की प्रदेश इकाई द्वारा भारत जोड़ो यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा. राहुल गांधी के स्वागत के लिए हजारों की संख्या में पार्टी के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा सविधान, लोकतंत्र और देश आज खतरे में हैं. ऐसे में संविधान, लोकतंत्र और देश को बचाने के लिए जितनी जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी की है उतनी ही जिम्मेदारी छोटे राजनीतिक दलों की भी है. कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को छोड़ सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्योता भेजा है. कल आयोजित होने वाली भारत जोड़ो यात्रा में विपक्षी पार्टियों के कई बड़े चेहरे दिखाई देंगे. हालांकि जब प्रदेश अध्यक्ष से सवाल किया गया कि कौन-कौन से विपक्ष के नेता शामिल होंगे ? खाबरी ने जवाब देते हुए कहा गिनती नहीं है.

ये भी पढ़ेंः कंझावला मामले का एक आरोपी BJP नेता, करीबी की कार लेकर निकले थे पार्टी करने

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में लाखों लोगों के साथ भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली से होते हुए लोनी के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर रही है. यात्रा को लेकर हर एक कांग्रेसी में उत्साह है. पूरे उत्तर प्रदेश के लोग भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए आ रहे हैं.

बृजलाल खाबरी ने कहा आज महंगाई बेरोजगारी चरम पर है. विपक्ष की बात को दबाया जा रहा है. सड़क से लेकर संसद तक विपक्ष की बात सुनी नहीं जा रही है. जब सरकार विपक्ष की आवाज को संस्थाओं के माध्यम से दबाने लगे तब विपक्ष के पास जनता के पास जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है. कांग्रेस पार्टी ने तय किया कि एक गैर राजनीतिक पद यात्रा निकालकर देश से संवाद स्थापित किया जाए और देश में पनप रही नफरत को खत्म कर कर आपसी भाईचारा कायम करने की पहल की जाए.

कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कांग्रेस के द्वारा निकाली जा रही गैर राजनीतिक पद यात्रा में अपने मुद्दों की लड़ाई लड़ने के लिए राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाएं. पदयात्रा को लाखों लोगों का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमने गांव गांव जाकर मीटिंग की है. मीटिंग में लोगों का मिल रहा जन समर्थन इशारा करता है कि पदयात्रा में उत्तर प्रदेश के लाखों लोग राहुल गांधी के साथ पैदल चलकर केंद्र सरकार को खुली चुनौती देंगे.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली कंझावला केसः LG आवास के बाहर AAP का प्रदर्शन, लोगों ने किया सुल्तानपुरी थाने का घेराव

ABOUT THE AUTHOR

...view details