नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर शुक्रवार को सिविक सेंटर में हुए आम आदमी पार्टी और भाजपा पार्षदों के बीच घमासान के बाद कांग्रेस पार्टी ने आप पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस पार्षद शगुफ्ता चौधरी के पति व बाबरपुर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी जुबेर अहमद ने आरोप लगया है कि शुक्रवार शाम आम आदमी पार्टी के गुंडे मेरे घर पर आकर धमकी देकर गए है कि अगर दिल्ली मेयर चुनाव में आप को वोट नहीं दिया तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे.
चौधरी जुबेर अहमद ने एक वीडियो भी जारी किया है.वीडियो में कुछ लोग पोस्टर बैनर लेकर नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं. चौधरी जुबेर अहमद का दावा है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके घर के बाहर परदर्शन किया. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने धमकी दी है कि अगर मेयर चुनाव में आदमी पार्टी के उमीदवार को वोट नहीं किया तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे. उनके आरोपों का दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल ने भी समर्थन किया है. साथ ही दिल्ली पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
चौधरी अनिल ने ट्वीट कर कहा कि ये नौबत आ गई है की आम आदमी पार्टी के गुंडे मेयर चुनाव में वोटिंग पाने वाले के लिए हमारे पार्षदों को जान से मारने की धमकी देने लगे हैं. दिल्ली पुलिस इस पर सख्त कदम उठाए और तुरंत कार्रवाई करे. बता दें कि दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में कांग्रेस ने अपने पार्षदों को मतदान से दूर रहने का आदेश दिया है.
दिल्ली मेयर चुनाव : कांग्रेस ने आप पर लगाया धमकाने का आरोप, जानें पूरा मामला - आम आदमी पार्टी और भाजपा पार्षदों के बीच घमासान
दिल्ली एमसीडी में मेयर चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आप पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बाबरपुर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी जुबेर अहमद का कहना है कि आप के लोगों ने धमकी दी है कि अगर मेयर चुनाव में आप को वोट नहीं किया तो जान से मार देंगें. अब इस मामले में कांग्रेस ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है.
दिल्ली मेयर चुनाव
गौरतलब है कि मेयर चुनाव के दौरान सबसे पहले मनोनीत निगम पार्षद को सपथ दिलाये जाने को लेकर आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने विरोध किया. इस दौरान आप और भाजपा पार्षदों में झड़प भी देखने को मिली. इस मामले में अब दिल्ली के उपराज्यपाल बड़ा फैसला ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें :दिल्ली: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एलजी आवास का घेराव किया