दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन - delhi

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के उद्योग सदन स्थित मुख्यालय में ''स्वच्छ सर्वेक्षण 2020'' में बेहतर रैंकिंग प्राप्त करने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.

स्वच्छ सर्वेक्षण etv bharat

By

Published : Jul 14, 2019, 11:59 AM IST

Updated : Jul 14, 2019, 12:54 PM IST

नई दिल्ली: नगर निगम के उद्योग सदन स्थित मुख्यालय में ''स्वच्छ सर्वेक्षण 2020'' में बेहतर रैंकिंग प्राप्त करने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र की उपायुक्त भानु प्रभा ने बताया कि ''स्वच्छ सर्वेक्षण 2020'' में बेहतर रैंकिंग प्राप्त के लिए सभी कर्मचारी प्रतिबद्ध हैं.

सफाई निगरानी समितियों का किया जाएगा गठन
उन्होंने बताया कि इस माह के अंत में वार्ड अनुसार ''सफाई निगरानी समितियों'' का गठन किया जाएगा. जो यह सुनिश्चित करेंगी कि वार्ड विशेष में सफाई व्यवस्था ठीक प्रकार से हो.

स्वच्छ शौचालयों का प्रबंधन सर्वोच्च प्राथमिकता का आधार
भानु प्रभा ने बताया कि स्रोत पर कूड़े का पृथकीकरण, पृथकीकृत कूड़े का उठान, ठोस कूड़ा प्रबंधन और साफ स्वच्छ शौचालयो का प्रबंधन सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.
इसके अलावा कार्यशाला में मॉडल वार्ड से तीन सफाई निरीक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया.

पांचवें संस्करण की हुई शुरुआत
बता दें कि हाल ही में आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर नई दिल्ली में शहरी भारत के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण 'स्वच्छ सर्वेक्षण 2020' की शुरुआत की.

Last Updated : Jul 14, 2019, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details