दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत प्रतियोगिता का आयोजन - पूर्वी दिल्ली जिलाधिकारी न्यूज

पूर्वी दिल्ली जिलाधिकारी कार्यालय और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (पूर्व) द्वारा संयुक्त रूप से एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 3000 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया.

competition organized in east delhi for student
'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Jan 23, 2021, 2:43 AM IST

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली जिलाधिकारी कार्यालय और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (पूर्व) द्वारा संयुक्त रूप से एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में पूर्वी जिला के सभी सरकारी स्कूलों के 3000 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया. इस दौरान कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट (पूर्वी दिल्ली) और डीएलएसए (पूर्व) के कार्यालय द्वारा एक वर्चुअल सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

वीडियो रिपोर्ट...

जिलाधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत बच्चों को शिक्षित और सशक्तिकरण करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी के मद्देनजर दिल्ली के स्कूलों के बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में पूर्वी दिल्ली के सभी स्कूलों के करीब 3000 बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में शामिल 500 बच्चों को सर्टिफिकेट दिया गया. साथ ही फ्री डाटा और स्कूल बैग बैग भी दिया गया, ताकि उन्हें बेहतर करने के लिए प्रेरित किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details