नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जेवर में एक सामुदायिक केंद्र का शुभारंभ किया गया. शनिवार को रबूपुरा कोतवाली में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर ज्योति बालियान ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया. इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे. सिलाई केंद्र के लिए हरियाणा के फरीदाबाद टैक्सटाइल प्रोसेसर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने कुछ मशीनें भी भेंट की.
दरअसल, जेवर क्षेत्र में आने वाले समय में महिलाओ को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपेरल पार्क की स्थापना होने जा रही है, जिससे महिलाओं और बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मदद मिलेगी, लेकिन उससे पहले ही जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने महिलाओं व बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कढ़ाई, बुनाई व सिलाई सिखाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है. इससे इनका कौशल विकास हो सके और इन्हें रोजगार मुहैया कराई जा सके.
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि हम इन सिलाई केंद्रों के माध्यम से क्षेत्र की बच्चियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं, जिससे वह रोजगार उन्मुख हो सके. भविष्य में इस पहल को हम आगे ग्रामीण आंचल की तरफ ले जाएंगे जिसकी शुरुआत शनिवार को रबूपुरा से हुई है. विधायक ने कहा कि भविष्य में हम गांव में भी स्वयं सहायता समूह के माध्यम से एक कार्य योजना तैयार कर रहे हैं, जिससे प्रत्येक गांव की महिलाएं व बच्चियों को उनके गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराएं जाने की तरफ कदम बढ़ाया जाएगा.