दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कर्नल एके सिंह पर लगे आरोपों की जांच के लिए कमेटी गठित - पूर्वी दिल्ली नगर निगम

शिक्षा समिति की बैठक में समिति के सदस्यों ने पूर्व डिप्टी डायरेक्टर एके सिंह को हटाए जाने को लेकर जमकर भड़ास निकाली. समिति के सदस्यों ने कहा कि झूठा आरोप लगाकर उन्हें निगम से हटाया गया है.

committee set up to investigate allegations against colonel ak singh
रोमेश गुप्ता

By

Published : Oct 14, 2020, 6:59 PM IST

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम में शिक्षा समिति की बैठक में समिति के सदस्यों ने पूर्व डिप्टी डायरेक्टर एके सिंह को हटाए जाने के मामले को लेकर जमकर भड़ास निकाली. समिति के सदस्यों का कहना है कि उन पर झूठा आरोप लगाकर उन्हें निगम से हटाया गया है, इसलिए बताया जाए कि उन पर क्या आरोप थे. कहा गया कि उन्हें एक नोटिस दिया गया था, जिसमें 3 दिन का समय जवाब देने के लिए कहा गया था. लेकिन निगम आयुक्त ने उन्हें 1 दिन में वापस उनके विभाग में भेज दिया इसके बारे में जानकारी दी जाए.

कर्नल एके सिंह पर लगे आरोपों की जांच के लिए कमेटी गठित

कौशिक ने कहा कि एके सिंह पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने चाइल्ड केयर लीव सैंक्शन कर दिया, इसके साथ-साथ सुरक्षा को लेकर उन्होंने स्कूलों में बैठक की. उनपर आरोप लगाया कि जिस दिन वोट डालने जा रहे थे, उन्होंने कर्मचारियों को छुट्टी नहीं दी.

'कमेटी करेगी जांच'

वहीं शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष कुसुम तोमर ने कहा कि जब कर्नल एके लेकर सिंह को 3 दिन का नोटिस दिया गया था जवाब देने के लिए, तो उन्हें कमिश्नर ने एक ही दिन में क्यों उनके गृह विभाग भेज दिया. वहीं पूर्वी दिल्ली नगर निगम की शिक्षा समिति के अध्यक्ष रोमेश गुप्ता का कहना है कि कर्नल एके लेकर सिंह को लेकर समिति की उपाध्यक्ष कुसुम तोमर के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि एके सिंह पर जो आरोप लगाए गए हैं, उसकी पूरी जांच कमेटी करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details