नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद अब कमिश्नरेट (Ghaziabad commissionerate) जिला बनेगा. उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने तीन नए जिलों में कमिश्नरेट बनाने को मंजूरी दी. जिसमें गाजियाबाद भी शामिल है. अब गाजियाबाद में कमिश्नरी सिस्टम लागू होगा. 13 जनवरी 2020 को यूपी में सबसे पहले लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हुई थी. 26 मार्च 2021 को दूसरे चरण में कानपुर और वाराणसी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हुई थी. उत्तर प्रदेश में अब 7 महानगरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हो चुकी है.
एडीजी रैंक के पुलिस अधिकारियों की होगी तैनाती : कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद गाजियाबाद कमिश्नरेट में एडीजी रैंक के पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जाएगी. आईजी रैंक के अधिकारी जॉइंट कमिश्नर बन पाएंगे. इससे जनपद की कानून व्यवस्था और विधि व्यवस्था की समीक्षा का काम तेजी से हो सकेगा. कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिले को कई जोन में बांटा जाएगा.
कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद पुलिसिंग की रैंक में भी बदलाव हो जाएगा. थानों को लेकर सीओ की तैनाती के स्थान पर एसीपी की तैनाती की जाएगी. उनके अधिकार अधिक होंगे. वहीं कमिश्नरेट में तैनात होने वाले पुलिस कमिश्नर के अधिकार क्षेत्र में वृद्धि हो जाएगी. कमिश्नरेट क्षेत्र में अब पुलिस कमिश्नर के पास मजिस्ट्रेट की शक्तियां भी होंगी. लॉ एंड ऑर्डर संबंधी अधिकार अब कमिश्नर के पास होंगे.