नई दिल्ली: करोलबाग स्थित दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग(delhi safai karamcharis commission) में पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) के आयुक्त विकास आनंद उपस्थित हुए. इस दौरान आयुक्त ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की लंबित मांगों, जिनमें प्रमुख रूप से नियमतिकरण, करूणामूलक आधार पर नियुक्ति, प्रोमोशन, बकाया एरियर, मेडिकल सुविधा, कोरोना काल में शहीद हुए कर्मचारियों के पीड़ित परिवारों को पक्की नौकरी मुआवजा इत्यादि मांगो को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.
कमिश्नर ने सफाई कर्मचारी आयोग के समक्ष मांग पूरी करने का भरोसा जताया
ये भी पढ़ें:-सफाईकर्मियों के हितों के लिए मंत्री राजेंद्र पाल गौतम से की मुलाकात: संजय गहलोत
ये भी पढ़ें:-सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने कहा, दूसरी बीट में काम नहीं करेंगे सफाई कर्मचारी
आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने कहा कि जिस प्रकार पूर्वी निगम के कमिश्नर ने सकारत्मक रूप से आयोग को भरोसा दिलाया है कि कर्मचारी हित के सभी कार्य त्वरित गति से कार्यशील होंगे. यह कर्मचारियों के हित में होगा. आयुक्त ने आयोग के समक्ष कहा कि जैसे ही फंड की उपलब्धता होगी, कर्मचारियों के सभी मांगों को पूरा किया जाएगा. मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि कर्मचारियों की मांगों को जल्द पूरा करने हेतु प्रत्येक महीने आयोग अथवा निगम मुख्यालय में उच्चस्तरीय बैठक संपन्न हुआ करेगी .