दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

High Rise Societies में आवारा कुत्तों के मुद्दे को प्रदेश स्तर पर उठाएंगे: कर्नल टीपी त्यागी - रिवर हाइट सोसाइटी में अनिश्चितकालीन धरना जारी

रिवर हाइट सोसाइटी में आवारा कुत्तों की समस्या से लोग बेहद परेशान हैं. लोगों की मांग है कि आवारा कुत्तों को सोसाइटी से बाहर निकाला जाए. इसी मांग को लेकर बीते 10 दिनों से रिवर हाइट सोसाइटी में अनिश्चितकालीन धरना जारी है.

कर्नल टीपी त्यागी
कर्नल टीपी त्यागी

By

Published : Jan 21, 2023, 4:48 PM IST

रिवर हाइट सोसाइटी में अनिश्चितकालीन धरना जारी

नई दिल्ली:आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर गाजियाबाद के राजनगर स्थित रिवर हाइट सोसाइटी में दसवें दिन में अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा. जहां एक तरफ अनिश्चितकालीन धरने के समर्थन में राजनगर एक्सटेंशन की कई अपार्टमेंट ओनर्स एसोसियेशन खड़ी हो गई है, तो वहीं दूसरी तरफ अब इंदिरापुरम, क्रॉसिंग रिपब्लिक समेत विभिन्न AOA और आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी भी रिवर हाइट्स सोसायटी पहुंचकर धरने में अपना समर्थन दे रहे हैं.

राजनगर एक्सटेंशन फ्लैट ओनर्स फेडरेशन के अध्यक्ष राजकुमार त्यागी ने बताया कि 10 दिनों से रिवर हाइट्स सोसायटी में अनिश्चितकालीन धरना जारी है. हम अपने हक की लड़ाई के लिए आवाज उठाते रहेंगे. सोसायटीओं में घूम रहे आवारा कुत्ते लोगों के लिए बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं. आलाधिकारियों तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए हम कानून के दायरे में आगे बढ़ेंगे. रिवर हाइट अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबोध त्यागी ने बताया कि 10 दिन से धरना जारी है और हर दिन धरने में एक व्यक्ति अनशन पर बैठता है. हम अपनी आवाज को मजबूती के साथ रखेंगे.धरने का समर्थन देने के लिए गाजियाबाद के विभिन्न सोसायटी के लोग लगातार यहां पहुंच रहे हैं. हमारी मांगे यदि नहीं मानी जाती हैं तो आने वाले समय में फ्लैट ओनर फेडरेशंस के नेतृत्व में एक बड़ा आंदोलन गाजियाबाद में खड़ा किया जाएगा.

ये भी पढ़े:Wall Collapse In Auraiya : कच्चे मकान की ढही दीवार, मां-बाप और बेटे की ले ली जान, तीन बच्चे घायल

आवारा कुत्तों से केवल रिवर हाइट ही नहीं बल्कि जिले की सभी हाई राइज सोसाइटी के निवासी परेशान हैं. हमारी समस्या को अधिकारी नहीं सुनते हैं तो हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. फ्लैट ओनर्स फेडरेशन गाजियाबाद के अध्यक्ष कर्नल टी पी त्यागी ने कहा कि जल्द अगर हमारी मांगों पर नगर निगम सकारात्मक कदम नहीं उठाता है तो आने वाले समय में विभिन्न आरडब्ल्यूए और AOA के साथ मिलकर इस मुद्दे को जिला स्तर और प्रदेश स्तर पर प्रमुखता से उठाया जाएगा. बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा. जिले की सभी 250 हाईराइज सोसायटी में आवारा कुत्तों से प्रत्येक व्यक्ति परेशान है. आए दिन आवारा कुत्तों के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं.

ये भी पढ़े:DGPs IGPs Conference : प्रधानमंत्री आज और कल पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में शामिल होंगे

इन लोगों किया धरने का समर्थन: फ्लैट ओनर्स फेडरेशन (गाजियाबाद) के अध्यक्ष कर्नल टीपी त्यागी, कनफेडरेशन ऑफ आरडब्लूए के अध्यक्ष पवन कौशिक, क्रॉसिंग रिपब्लिक फेडरेशन के अध्यक्ष सोमेश त्यागी, लाइन पार आर डब्लू ए फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ आर के आर्य, राज नगर एक्सटेंशन फ्लैट ओनर्स फेडरेशन के अध्यक्ष राज कुमार त्यागी, फेडरेशन ओनर्स फेडरेशन इंदिरापुरम जोन के उपाध्यक्ष चंद्र मोहन वेद रिवर हाइट सोसाइटी में चल रहे धरने में शामिल हुए और धरने का समर्थन किया.

ये भी पढ़े:DGPs IGPs Conference: नेपाल-म्यांमार और भूमि सीमाओं पर सुरक्षा चुनौती - अमित शाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details