दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर सरकारी एंबुलेंस और कैंटर में भिड़ंत, हादसे में 2 की मौत, 2 घायल - सरकारी एंबुलेंस और कैंटर में भिड़ंत

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा हो गया. यहां सरकारी एंबुलेंस और कैंटर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 2 की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

गाजियाबाद में सड़क हादसा
गाजियाबाद में सड़क हादसा

By

Published : Nov 4, 2022, 8:57 AM IST

Updated : Nov 4, 2022, 9:40 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर रॉन्ग साइड जा रही सरकारी एम्बुलेंस और कैंटर के बीच जबरदस्त भिड़ंत (Road accident on Delhi Meerut Expressway) हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसा सुबह करीब 5 बजे मसूरी थाना क्षेत्र के सिकरोड के पास DME पर हुआ है. कोहरा और स्मॉग के चलते विजिबिलिटी कम हो गई है, जिसके चलते यह हादसा हुआ.

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर सरकारी एंबुलेंस और कैंटर में भिड़ंत

मामला दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर मसूरी थाना क्षेत्र के सिकरोड़ गांव के पास का है, जहां पर तेज रफ्तार एंबुलेंस रॉन्ग साइड से आ रही थी. विजिबिलिटी काफी कम थी. हादसा सुबह तड़के हुआ. सामने से आ रहा कैंटर एंबुलेंस को नजर नहीं आया और इसके चलते वह कैंटर से टकरा गई. हादसे में एंबुलेंस में सवार दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि ट्रक ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति भी घायल है. पुलिस के मुताबिक घायलों को अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

गाजियाबाद पुलिस का ट्वीट

ये भी पढ़ें: भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, त्यागी समाज पर की थी अभद्र टिप्पणी

वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी. यह भी पता लगाया जाएगा कि ड्राइवर एंबुलेंस को गलत दिशा में क्यों लेकर जा रहा था. साथ ही फॉरेंसिक एविडेंस से यह भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि कहीं एंबुलेंस का ड्राइवर नशे में तो नहीं था. फिलहाल ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है और अस्पातल में भर्ती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 4, 2022, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details