दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने ग्रेटर नोएडा की पहली रोबोटिक कंपनी का किया शुभारंभ, युवा बनेंगे हुनरमंद - नोएडा को योगी की सौगात

नोएडा दौरे पर रविवार को आए UP के CM योगी आदित्यनाथ ने रोबोट निर्माता कंपनी एडवर्ड टेक्नोलॉजी का शुभारंभ किया. साथ ही सरकार के कामकाज को बताया.

d
d

By

Published : Jun 25, 2023, 10:45 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ग्रेटर नोएडा स्थित सेक्टर इकोटेक 10 में रोबोट निर्माता कंपनी एडवर्ड टेक्नोलॉजी का औपचारिक शुभारंभ किया. जमीन आवंटन से लेकर उत्पादन तक शुरू करने तक की प्रक्रिया को डेढ़ वर्ष में पूरा करने पर मुख्यमंत्री ने औद्योगिक विकास विभाग और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सराहना की.

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के दोबारा सत्ता में आने के बाद इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया. इसमें एडवर्ब कंपनी ने एग्रीमेंट किया. 1 वर्ष में इतना बड़ा संस्थान खड़ा हो गया, जिसमें 3000 युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. गौतम बुद्ध नगर एनसीआर में होने के बावजूद निवेशकों में यहां के प्रति धारणा नकारात्मक थी, लेकिन पिछले 6 वर्षों में यह धारणा बदल गई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार आने से पहले कुछ एक जिले ही निवेश के केंद्र थे, लेकिन अब उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में निवेश हो रहा है. बीते दिनों फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश को 36 लाख करोड़ रुपए के प्रस्ताव प्राप्त हुए. उनमें सबसे ज्यादा गौतम बुद्ध नगर में निवेश के प्रस्ताव आए थे.

पहले दो एयरपोर्ट थे, अब 9 हैंः CM योगी ने कहा कि प्रदेश के रोड और एयर कनेक्टिविटी बहुत बेहतर हुई है. हमारी सरकार से पहले प्रदेश में दो एयरपोर्ट थे, अब 9 एयरपोर्ट क्रियाशील है. 12 एयरपोर्ट पर काम चल रहा है और 5 अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट इसी वर्ष के अंत तक चालू करने की कोशिश है. एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर के पास इसी जिले में बन रहा है. ईस्टर्न और वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर उत्तर प्रदेश में है और इसी जिले से होकर गुजर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बनारस से हल्दिया वाटर वे शुरू करने के बाद अन्य जगह पर भी वाटर वे पर काम चल रहा है. उत्तर प्रदेश में 5.50 लाख एमएसएमई है. प्रदेश के युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार की तरफ से तमाम योजनाओं से युवाओं को जोड़ा जा रहा है. ऐसा करने से उत्तर प्रदेश हुनरमंद युवाओं का सबसे बड़ा केंद्र बनेगा.

ये थे मौजूदःइस दौरान कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह, स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नगर, दादरी से विधायक तेजपाल नागर, प्रदेश सरकार में सलाहकार अवनीश अवस्थी, अरविंद कुमार, औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह, नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी, एसीईओ मेधा रूपम अमनदीप डुली, आनंद वर्धन, कंपनी के चेयरमैन जलज दानी, व सीईओ संगीत कुमार मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details