नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा स्थित वैनेट विश्वविद्यालय पहुंचे. मुख्यमंत्री विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को डिग्री दी और उनका उत्साह बढ़ाया. उन्होंने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामानएं देते हुए संबोधित किया.
भारत को विकसित बनाने की पहल:सीएम ने कहा कि भारत को विकसित बनाना है तो विश्वविद्यालयों को इंडस्ट्री से जोड़ना होगा. छात्रों की काउंसलिंग कर उनके रिसर्च व डेवलेपमेंट के लिए काम करना होगा, यह आज की सबसे बड़ी आवश्कता है. उन्होंने नई शिक्षा नीति पर भी जोर दिया. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विश्व में सबसे ज्यादा युवा भारत में है, जिसमें सबसे अधिक संख्या उत्तर प्रदेश में है. छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा सफलता के लिए शार्टकट का रास्ता नहीं अपनाना चाहिए. परिश्रम व पुरुषार्थ पर विश्वास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अच्छा करोगे तो समाज के लिए अच्छा उदाहरण बनोगे.