दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Gautam Buddha University में CM Yogi ने कहा- सांस्कृतिक योद्धा लोगों को करें जागरूक - Save Culture Save India Foundation

उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सेव कल्चर सेव इंडिया फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने सांसकृतिक योद्धाओं को सम्मानित करने के साथ संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को भी सम्मानित किया.

Chief Minister Yogi Adityanath
Chief Minister Yogi Adityanath

By

Published : Jun 25, 2023, 10:15 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में सीएम योगी ने रविवार को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में कहा कि डिजिटल युग में हमारी संस्कृति पर हो रहे हमलों को लेकर सांस्कृतिक योद्धा लोगों को जागरूक करें, लेकिन कानून को हाथ न लें. उन्होंने कहा कि यह डिजिटल युग है. जितना लाभकारी है उतना ही खतरनाक भी है. दरअसल, उन्होंने यह बातें सेव कल्चर सेव इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कही.

इस दौरान उन्होंने कहा कि धर्मांतरण को लेकर कुछ दिनों पहले एक और गिरोह का पर्दाफाश हुआ था, जो मूकबधिर बच्चों का धर्मांतरण करा रहा था. धर्मांतरण की घटनाएं सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं हो रही हैं. ऐसे लोग षड्यंत्र के तहत सभ्य परिवारों के बीच अपनी जगह बनाते हैं और आगे क्या होता है, वह आप सबके सामने है. हाल ही में दिल्ली और मुंबई में हुई घटनाएं इनका उदाहरण है. हमारी सरकार इसको रोकने के लिए अध्यादेश लेकर आई है और कानून उसके हिसाब से कार्य कर रहा है.

सांसकृतिक योद्धाओं को सीएम ने किया सम्मानित

सीएम योगी ने कहा कि दुनिया के सभी देशों की अपनी एक विशिष्ट पहचान है. उदाहरण के लिए, हम फ्रांस को देखें तो कला उसकी पहचान है, वैसे ही ब्रिटेन अपने व्यवसायिक हितों के लिए जाना जाता है. इसी प्रकार संस्कृति भारत की पहचान है. इसका मतलब है कि भारत अपनी संस्कृति के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर समाज में कुछ भी नहीं परोसा जा सकता है, उसके भी कुछ नियम और कायदे हैं.

इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने सेव कल्चर, सेव इंडिया मिशन की वेबसाइट भी लॉन्च की. इसके अलावा भारतीय संस्कृति की रक्षा करने वाले सांस्कृतिक योद्धाओं को फाउंडेशन की ओर से एक लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. इसमें स्वस्थ साइबर भारत आंदोलन चलाने वाले अभय शाह, रचनात्मक ब्रांडिंग और एक लड़की जैसी बहुचर्चित फिल्म बनाने वाले मनीष प्राणिया, वरिष्ठ लेखिका और पिक्सेल की सीईओ वैशाली शाह, फिल्म निर्माता प्रवीन चतुर्वेदी, हिंदू जन जागरण समिति के प्रवक्ता रमेश शिंदे, पत्रकार स्वाति गोयल शर्मा, टीवी एंकर प्रदीप भंडारी, जेम्स ऑफ बॉलीवुड आंदोलन चलाने वाले संजीव नेवर और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन शामिल रहे. फाउंडेशन से जुड़े व्यापार और राजस्व सलाहकार उत्तम दवे, उद्योगपति रमेश छज्जे और वरिष्ठ अधिवक्ता अमित सिंह को भी सीएम योगी ने शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

UPSC टॉपर से मिले CM: इसके अलावा सीएम योगी ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में ही संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाली इशिता किशोर एवं तीन अन्य अभ्यर्थियों सम्मानित किया. बाद में उन्होंने विश्वविद्यालय के सभागार में जनपद की तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्राधिकरण एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया कि गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहां जाने वाला जनपद है. यह औद्योगिक दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण श्रेणी में आता है.

संघ लोग सेवा आयोग में सफल अभ्यर्थियों के साथ सीएम योगी

उन्होंने कहा, अधिकारियों का दायित्व है कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जो भी जन कल्याणकारी कार्यक्रम एवं योजनाएं आम जनमानस के लिए संचालित की जा रही हैं, उनका लाभ प्रदेश की जनता तक पहुंचाने में अधिकारियों के माध्यम से कोई कसर बाकी न रहे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, अधिकारीगण उन परियोजनाओं को निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि प्रदेश की जनता को योजनाओं का भरपूर लाभ समय से मिल सके.

यह भी पढ़ें-BJP Prabuddha Samman: दिल्ली में भाजपा ने आपातकाल के दौर को किया याद, लोकतंत्र सेनानियों को किया सम्मानित

इस बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री बृजेश सिंह, औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी सहित जनपद के तीनों प्राधिकरण एवं मंडल वह जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-Electrocution Case: AAP ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details