नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली की ईस्ट लक्ष्मी मार्केट में दशकों से बसे अवैध रूप से बने सफाई कर्मचारियों के घरों को हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार को तोड़ा गया. इस दौरान दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने मौके पर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश की. उन्होंने सभी निवासियों को आयोग की तरफ से भरोसा दिया कि इस अति गंभीर मामले में सभी पीड़ित परिवारों को तत्काल माननीय सुप्रीम कोर्ट में मानवीय आधार पर याचिका डालकर स्टे ऑर्डर लेना चाहिए.
45-50 सालों से रह रहे थे निवासी
संजय गहलोत ने कहा कि एक तरफ जहां देश कोरोना जैसी जानलेवा महामारी से जूझ रहा है. वहीं इस तरह का कुठाराघात बेहद अमानवीय है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि जिस प्रकार केंद्र सरकार ने अपनी योजना में कहा कि जहां झुग्गी वहीं मकान. लेकिन आज जिस प्रकार कोरोना महामारी में पिछले 45-50 सालों से रह रहे निवासियों के आशियाने को एकदम से तहस-नहस कर देना अति गंभीर कुठाराघात है.