दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्वी दिल्ली: तीनों मेयरों के निवास पर प्रदर्शन करेंगे सफाई कर्मचारी

दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चैयरमैन संजय गहलोत शाहदरा दक्षिणी जोन के वार्ड संख्या 234 कैलाश नगर पहुंचे. जहां उन्होंने सफाई कर्मचारियों से बात की. वहीं मौके पर उपस्थित सीडी पर्यावरण सहायक यूनियन के पदाधिकारियों ने भी चेयरमैन को ज्ञापन सौंपकर कहा कि कर्मचारी अब तीनो मेयरों के खिलाफ लामबंद होंगे और उनके घरों पर प्रदर्शन करेंगे.

Cleaners will protest at residence of mayors in delhi
तीनों मेयरों के निवास पर प्रदर्शन करेंगे सफाई कर्मचारी

By

Published : Dec 20, 2020, 4:08 AM IST

Updated : Jan 17, 2021, 8:31 PM IST

नई दिल्ली:सफाई कर्मचारियों के बुलावे पर दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चैयरमैन संजय गहलोत शाहदरा दक्षिणी जोन के वार्ड संख्या 234 कैलाश नगर में कर्मचारियों के बीच पहुंचे. इस दौरान सफाई कर्मियों ने अपनी समस्याओं से आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत को अवगत कराया. वहीं मौके पर उपस्थित सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन के पदाधिकारियों ने भी चेयरमैन को ज्ञापन सौंपकर कहा कि कर्मचारी अब तीनो मेयरों के खिलाफ लामबंद होंगे और उनके घरों पर प्रदर्शन करेंगे.

तीनों मेयरों के निवास पर प्रदर्शन करेंगे सफाई कर्मचारी
उल्टा चोर कोतवाल को डांटे-संजय गहलोत

सभा को सम्बोधित करते हुए दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने कहा कि आज देश और दिल्ली में आपातकाल जैसे हालात उत्पन्न हो गए है. चूंकि अगर कर्मचारी अपने अधिकारों के लिए आंदोलन करते है तो उन्हें जबरन दमनकारी नीति अपनाते हुए बीजेपी के इशारे पर लाठी चार्ज करके खदेड़ दिया जाता है. वहीं दूसरी तरफ निगम में शासित बीजेपी के तीनों मेयर झूठ की बुनियाद पर प्रदर्शन के नाम पर नौटंकी करके उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहानी चरितार्थ कर रहे हैं.

ढोंग कर रहे मेयर-संजय गहलोत

संजय गहलोत ने कहा कि आज जब दिल्ली हाईकोर्ट ने भी अपने फैसले में स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली सरकार की तरफ से पहले ही एमसीडी को सारा बकाया पैसा दिया जा चुका है. बावजूद इसके बीजेपी के मेयर अपनी जान छुड़ाने की खातिर धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल करने का ढोंग कर रहे है. संजय गहलोत ने कहा कि निगम प्रशासन के तीनों निगमों के सम्बन्धित उच्चाधिकारियों को आयोग में तलब किया जायेगा ताकि दिल्ली सरकार द्वारा निगमों को अभी तक आबंटित की गई धनराशि और अन्य वस्तुस्थिति का पता चल सके.

मेयरों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगी सफाई कर्मचारी यूनियन

संजय गहलोत ने बताया कि सफाई कर्मचारी यूनियन निगम मेयरों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. इसकी शुरुआत पूर्वी निगम के मेयर निर्मल जैन के आवास के घेराव से होगी. इसके बाद उत्तरी दिल्ली के मेयर जयप्रकाश और बाद में दक्षिणी दिल्ली की मेयर अनामिका के निवास पर प्रदर्शन किया जाएगा. यह कर्मचारियों का सैद्धान्तिक अधिकार है और यदि निगम प्रशासन या दिल्ली पुलिस की तरफ से अनावश्यक रूप से यूनियन नेताओं और कर्मचारियों को तंग किया जाएगा तो आयोग अपने संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए लोकतांत्रिक दायरे में अपने कर्मचारियों के अधिकारों की प्राप्ति के लिए कटिबद्ध रहेंगे.

Last Updated : Jan 17, 2021, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details