नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में गुरुवार की रात दो परिवारों के बीच आपसी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया. बात बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच हुई पत्थरबाजी और चाकूबाजी की घटना में दो लोग घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया. जैसे-तैसे पुलिस ने स्थिति को काबू में किया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
इस बारे में डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि गुरुवार रात त्रिलोकपुरी 17 और 21 ब्लॉक की मेन रोड पर झगड़े, पथराव और फायरिंग के बारे में सूचना मिली.
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और देखा कि दो समूह एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर व बोतलें फेंक रहे थे. पुलिसकर्मियों ने दोनों समूहों को ऐसा करने से रोकने की कोशिश की. लेकिन उन पर भी पथराव किया गया.
ये भी पढ़ें: नोएडाः जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई राउंड फायरिंग, 4 गिरफ्तार
डीसीपी ने बताया कि मौके पर और पुलिसकर्मियों को भेजा गया और स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में किया गया. घटना में नितिन चौहान और अमित नाम के दो लोग घायल हो गए हैं. पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों गुटों में पुरानी रंजिश है. झगड़े में घायल नितिन का कहना है कि पुरानी रंजिश की वजह से उनके भाई अमित पर चाकू से हमला किया गया. उन्होंने भाई को बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी चाकू मार दिया गया.