नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ होने की (clash between prize crook and police) घटना सामने आई है. बताया गया कि यह बदमाश गाजियाबाद में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आया था लेकिन पुलिस से उसका सामना होते ही उसने पुलिस पर ही गोली चला दी. इस दौरान पुलिस ने भी बदमाश पर जवाबी फायरिंग की जिसमें वह घायल हो गया. वहीं घटना में एक हेड कॉन्स्टेबल घायल भी हो गया.
दरअसल, गाजियाबाद में सिहानी गेट थाना क्षेत्र के पॉश इलाके में स्थित लोहिया नगर पुलिस चौकी के पास पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति की मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया. इसपर वह पुलिस पर फायरिंग कर के भागने लगा जिसके बाद पुलिस ने बादमाश का पीछा करते हुए फायरिंग की जिसमें वह घायल हो गया. बदमाश द्वारा की गई फायरिंग में हेड कॉन्स्टेबल इरफान घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही बदमाश को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया.