नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 98 के पास पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ की (clash between police and vicious crook in Noida) घटना सामने आई है. मुठभेड़ उस वक्त हुई जब पुलिस सर्विस रोड पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक स्पोर्ट्स बाइक पर बैठे एक संदिग्ध को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस ने पीछा कर उसकी घेराबंदी की और जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैरों में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. बदमाश को फिलहाल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.
पुलिस ने उसके पास से तमंचा, कारतूस और बाइक सहित लूट के मोबाइल भी बरामद किए हैं. हैरान करने वाली बात तो यह है कि यह बदमाश दिन में ओला कैब चलाने का काम करता था जबकि रात में लूट की घटनाओं को अंजाम देता था. एसीपी 1 नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि बदमाश का नाम शाहरुख है और वह गाजियाबाद का रहने वाला है. साथ ही वह गाजियाबाद में एक थाने में टॉप टेन अपराधियों में भी शामिल है. इसके अतिरिक्त वह नोएडा के थाना सेक्टर 20 में लूट के मामले में वांटेड भी है.