नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा मेंथाना बीटा-2 पुलिस व एंटी ऑटो थेफ्ट टीम की संयुक्त वाहन चेकिंग के दौरान तीन कार सवार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ (clash between police and three miscreants) हो गई. घटना में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, वहीं तीसरे बदमाश को पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया. घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी की कार, अवैध तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं. वहीं जांच में सामने आया है कि बदमाशों पर चोरी के आधे दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
दरअसल, गुरुवार देर रात बीटा-2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत परी चौक के पास एंटी ऑटो थेफ्ट टीम व पुलिस द्वारा पिंक टॉयलेट के पास कासना रोड पर चेकिंग की जा रही थी. तभी पुलिस को अल्फा गोल चक्कर की तरफ से एक सफेद रंग की कार बिना नंबर प्लेट के आती दिखाई दी, जिसे उन्होंने रुकने का इशारा किया. कार के न रुकने पर बीटा-2 थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई. इसपर बीटा 2 थाना प्रभारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गाड़ी का पीछा किया और चुहरपुर अंडरपास की तरफ जा रही गाड़ी को घेर कर एटीएस गोल चक्कर के पास रोकने का प्रयास किया. इसपर बदमाशों ने गाड़ी से उतरकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जबकि तीसरे बदमाश को पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया.