नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में सोमवार देर रात को पुलिस प्यावली नहर चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान कार सवार बदमाशों ने भागने के लिए पुलिस पर फायरिंग की लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कार सवार बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया (Two miscreants were taken in detained Greater Noida) है, जिनके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और कार बरामद किया गया है.
इसपर बात करते हुए एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जारचा थाना क्षेत्र की अल्ट्राटेक चौकी के पास पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक संदिग्ध कार आती हुई दिखाई दी जिसे उन्होंने रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे. इसपर पुलिसकर्मियों ने जारचा थाना प्रभारी को सूचना दी, जिसके बाद जारचा थाना प्रभारी ने प्यावली गांव के पास चौराहे पर घेराबंदी की और कार को रोकने का प्रयास किया. यह देखकर कार सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी और वह घायल हो गया. घायल बदमाश जारचा थाना क्षेत्र के ऊंचा अमीरपुर निवासी गोलू और सूरजपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव के रहने वाले उसके साथी पवन उर्फ छोटू को हिरासत में ले लिया गया है और घायल को अस्पताल भेज दिया गया है.