दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सट्टे के धंधे में बादशाहत कायम करने के लिए खूनी झड़प, एक की मौत-कई घायल - खूनी झड़प में 1 युवक की मौत

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना अंतर्गत त्रिलोकपुरी में शनिवार रात खूनी झड़प में कई लोग घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में दाखिल कराया, जहां एक की शख्स की मौत हो गई.

clash and Stone pelting between two groups in Trilokpuri
त्रिलोकपुरी में दो पक्षों में झड़प, एक शख्स की मौत

By

Published : Dec 27, 2020, 10:55 AM IST

नई दिल्लीःपूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना अन्तर्गत त्रिलोकपुरी इलाके में दो गुटों के बीच हुई खूनी झड़प में 1 युवक की मौत हो गई, जबकि 8 साल के एक बच्चे सहित कई लोग घायल हो गए. घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

त्रिलोकपुरी में दो पक्षों में झड़प, एक शख्स की मौत

मृतक की पहचान शाहिद के रूप में हुई है. घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है. त्रिलोकपुरी 27 ब्लॉक में दो गुटों के बीच पहले पथराव हुआ उसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे पर अंधाधुंध गोलियां चलाई गई. इस गोलिबारी में 8 साल के बच्चे सहित आधा दर्जन से ज़्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान शाहिद नाम के युवक की मौत हो गई. घायल बच्चे के पिता की माने तो दोनों गुट इलाके में सट्टा के अवैध कारोबार में लिप्त है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि सट्टा के धंधे में बादशाहत कायम करने के लिए दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती है. पहले भी कई बार दोनों गुटों के बीच गोलिया चली है. पीड़ित के पिता का आरोप हैं कि पुलिस को इस बात की सारी जानकारी है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. बहरहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एहतियात के तौर पर इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

ये भी पढ़े:-पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में दो पक्षों में झड़प, एक शख्स को लगी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details