नई दिल्ली/गाजियाबाद: अर्थला मेट्रो स्टेशन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सीआईएसएफ कर्मी की वजह से एक युवती की जान बाल-बाल बच गई. यह युवती मेट्रो स्टेशन पर उस समय मेट्रो की लाइन के आगे गलती से पहुंच गई थी, जिस समय सामने से मेट्रो तेज गति से आ रही थी, लेकिन सीआईएसएफ कर्मी ने जिस तरह से तत्परता दिखाई है कि उसकी तारीफ चारों तरफ हो रही है. (CISF personnel saved girl in Ghaziabad)
मामला गाजियाबाद के अर्थला मेट्रो स्टेशन का है, जहां का 7 तारीख का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती मेट्रो का इंतजार कर रही थी. बताया जा रहा है कि युवती को लगा कि उसका कोई सामान मेट्रो की पटरी पर गिर गया है. उसने इधर-उधर देखे बगैर मेट्रो की पटरी की तरफ जा कर नीचे देखना शुरू कर दिया. वह पटरी की तरफ आगे झुक गई और उसे पता तक नहीं चला कब मेट्रो ट्रेन आ गई. मेट्रो और युवती के बीच में फासला बेहद कम रह गया था. तभी अचानक सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर संजीव कुमार शर्मा ने अपनी तत्परता दिखाते हुए युवती को पटरी से पीछे की तरफ खींच लिया, नहीं तो युवती की जान जा सकती थी.