दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डिजिटल कठपुतली के माध्यम से बच्चों को दी जाएगी गुड एंड बैड टच की जानकारी - Children will know what is good touch and bad touch

दिल्ली में अब डिजिटल कठपतली के माध्यम से बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में समझाया जाएगा. इसी के मद्देनजर शाहदरा, उत्तर-पूर्व और पूर्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने एक शॉर्ट फिल्म लॉन्च किया है.

digital puppet
digital puppet

By

Published : Oct 29, 2021, 2:22 PM IST

नई दिल्ली:शाहदरा, उत्तर-पूर्व और पूर्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने एक शॉर्ट फिल्म लॉन्च किया है. इस शॉर्ट फिल्म की खास बात ये है कि इसमें किरदार को कटपुतली बनाया गया है, ताकि बच्चों को आकर्षित किया जाए और वह गुड टच एंड बैड टच के बारे में समझ सकें. इस फ़िल्म की लॉन्चिंग जिला विधिक सेवा में कार्यरत ट्रांसजेंडर प्रवीण और एसिड अटैक सरवाईवर सपना ने किया.

इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा के सचिव आशीष गुप्ता ने कहा कि इस कठपुतली लघु फिल्म के माध्यम से बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में पता लगेगा और वे इसके प्रति जागरूक रहेंगे कि कोई उनके साथ ऐसा व्यवहार न कर सके. वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तर-पूर्व सचिव अनुभव जैन ने कहा कि यह कठपुतली लघु फिल्म को इतना फैलायेंगे कि बच्चे इसे देखकर जागरूक हों और वे इसके बारे में अपने दोस्तों को भी बताएं.

बच्चों को दी जाएगी गुड एंड बैड टच की जानकारी.

ये भी पढ़ें: दीपावली के मौके पर SDMC का लोगों को तोहफा, करों कि बढ़ी हुई दरों को लिया गया वापस

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्व सचिव साइमा जमील ने कहा कि छोटे बच्चों में इतनी समझ नहीं होती कि वो गुड और बैड टच को समझ सके. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कठपुतली लघु फिल्म का उद्घाटन किया, जो सिर्फ बच्चों के लिए है और वो इसको देखकर जागरूक होंगे. वहीं प्रवीण ने बताया कि ट्रांसजेंडर के साथ भी शारीरिक शोषण होता है लेकिन वह शर्म की वजह से किसी को बताती नहीं हैं. प्रवीण ने कहा कि उन्हें अपने साथ हो रहे शारीरिक शोषण के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए उन्हें इसकी शिकायत पुलिस में करनी चाहिए या वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से भी शिकायत कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना की मार से आश्रम-DND एक्सटेंशन फ्लाईओवर कंस्ट्रक्शन को मिला एक्सटेंशन

वहीं एसिड अटैक सरवाईवर सपना ने बताया कि अगर वह समय पर अपने साथ हो रहे शोषण के खिलाफ पुलिस से शिकायत करती तो शायद आज उसपर एसिड अटैक जैसी वारदात नहीं होती. उन्होंने डर और शर्म की वजह से किसी को नहीं बताया और उसपर एसिड अटैक हुआ

इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा के सचिव आशिष गुप्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तर-पूर्व सचिव अनुभव जैन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्व सचिव साइमा जमील एवं अधिवक्ता दिनेश गुप्ता भी मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details