नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद की हाईराइज सोसाइटी में आए दिन लिफ्ट के अटकने के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को टीला मोड़ क्षेत्र में स्थित भारत सिटी सोसाइटी में लिफ्ट अटकने का मामला सामने आया है. इसके चलते करीब 15 मिनट तक दो बच्चे लिफ्ट में फंसे रहे. जब लिफ्ट से जब बच्चों के रोने और चिल्लाने की आवाज आई तो आसपास मौजूद लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड को बुलाया और मेंटेनेंस को सूचना दी. इससे पहले मंगलवार को भी गाजियाबाद की एक पॉश सोसाइटी में लिफ्ट अटकने से पति-पत्नी फंस गए थे.
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मेंटेनेंस कर्मचारी लिफ्ट को खोलने के लिए प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं. करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद मैनुअल तरीके से लिफ्ट को खोलकर बच्चों को बाहर निकल गया. सोसाइटी के लोगों का कहना है कि आए दिन लिफ्ट फंसने की की घटनाएं सामने आ रही हैं. उन्होंने बताया कि बच्चे पार्क में खेलकर वापस आ रहे थे और आठवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में जाने के लिए जी-2 टावर की लिफ्ट में सवार हुए थे. करीब 15 मिनट तक लिफ्ट में फंसने से बच्चे परेशान होकर रोने लगे.