दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेजी लाने से लेकर अपराध पर लगाम लगाने के दिए निर्देश

Chief Minister review meeting with officials: सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए. साथ ही विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए सीएम ने उसमें तेजी लाने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 8, 2023, 8:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सीएम ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में बैठक की. बैठक में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण, प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. समीक्षा बैठक के दौरान जिले में हो रहे विकास कार्यों पर चर्चा हुई.

अपराध पर लगाम लगाने के निर्देश: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले से जुड़े अहम मुद्दों पर काम करने के आदेश दिए. इस दौरान उन्होंने जिले में बिल्डर बायर्स की समस्या को समाप्त करते हुए जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लहजे से पूरे जिले में सीसीटीवी कैमरे, थाने व तहसीलों में आने वाली शिकायतों का जल्द निस्तारण करने का आदेश दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में बढ़ते अतिक्रमण और भूमाफिया पर सख्त कार्रवाई की जाए. अतिक्रमण और भूमाफिया विकास योजनाओं की राह में सबसे बड़ा रोड़ा हैं. जिन क्षेत्रों में नई विकास योजनाओं की घोषणा होती है वहां पर उनके द्वारा बड़े पैमाने पर अतिक्रमण शुरू कर दिया जाता है, ऐसे भूमाफिया को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

तस्करी के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई: बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी है और यहां पर बढ़ रहे अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लगाना होगा. पूरे जिले में सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश सीएम ने दिए. सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि थाने और तहसीलों की समस्याओं का समाधान तत्परता के साथ किया जाए और ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस प्रशासन और विकास प्राधिकरण को संयुक्त रूप से मिलकर नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:विवि के पांचवें दीक्षांत समारोह में पहुंचे सीएम योगी, छात्रों को बताया जीवन में अनुभव का महत्व

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

लिफ्ट एक्ट बनेगा सबसे अच्छा कानून: अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक में लिफ्ट एक्ट का मुद्दा उठाया गया. गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने लगातार हो रहे हादसों की तरफ बैठक का ध्यान आकर्षित किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते विधानसभा सत्र में लिफ्ट एक्ट को पास करवाया जाना था, लेकिन उसमें कुछ कमियां थी जिसके चलते संबंधित विभाग से प्रेजेंटेशन देने के लिए कहा गया था. अब कमियों को दूर करने का आदेश दिया गया है जिसके बाद लिफ्ट एक्ट उत्तर प्रदेश का सबसे अच्छा कानून बनेगा.

ये भी पढ़ें:ABVP के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन अम‍ित शाह ने किया, बोले- अब भारत का समय आ गया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details