नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एयर टिकट कराने का झांसा देकर जालसाजों ने एक व्यक्ति के साथ दो लाख 38 हजार रुपये की ठगी कर ली. पैसे ट्रांसफर होने के बाद जब जालसाजों ने मोबाइल बंद कर दिया, तब पीड़ित को ठगी की जानकारी हुई. सेक्टर-20 थाने में दी शिकायत में सेक्टर-19 निवासी हरीश गुप्ता ने बताया कि उन्होंने दोस्तों के साथ विदेश की यात्रा करने का प्लान बनाया था.
शिकायतकर्ता और उसके दोस्तों ने अजरबैजान जाने का निर्णय लिया. एयर टिकट के लिए शिकायतकर्ता ने अमित मिश्रा नाम के एक व्यक्ति से संपर्क किया तथा दो टिकट बुक कराने के लिए कहा. टिकट के एवज में हरीश और उसके साथियों ने अमित द्वारा बताए गए खाते में दो लाख 38 हजार रुपये की रकम ट्रांसफर कर दी. हरीश का आरोप है कि अमित और उसके साथियों ने धोखाधड़ी कर उनकी रकम हड़प ली. अब अमित का नंबर भी संपर्क से बाहर जा रहा है. जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है, पुलिस उसकी जांच कर रही है.
पुलिस का कहना है कि जिस खाते मे पैसा ट्रांसफर हुआ है उसकी डिटेल बैंक से निकाली जा रही है. साथ ही जिस नंबर पर पीड़ित ने आरोपी से बात की गई है. उस नंबर को सर्विलांस के माध्यम से ट्रेस किया जा रहा है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई गिरफ्तार
लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) द्वारा आयोजित किए गए स्टाफ नर्सिंग की परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को थाना सेक्टर 58 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान नितेश के रूप में हुई है. वह जालान सिंह नाम के छात्र की जगह परीक्षा दे रहा था. थाना प्रभारी ने बताया कि स्टाफ नर्सिंग की परीक्षा सेक्टर 62 स्थित इंडस वैली स्कूल में चल रही थी. परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक ने आरोपी नितेश को दूसरे की जगह पेपर देने के आरोप में पकड़कर थाना सेक्टर 58 पुलिस के हवाले कर दिया.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के एवज में उसे पैसे मिले थे. नितेश के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपी द्वारा अब तक कितनी और परीक्षाओं मैं गलत तरीके से देने का काम किया गया है, इसकी भी जानकारी की जा रही है. आरोपी के गैंग में अन्य और कितने लोग शामिल हैं, इसको भी तस्दीक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले 9 तस्करों को किया गिरफ्तार, कई बड़े कॉलेजों में सक्रिय है गिरोह
ये भी पढ़ें:आदर्श नगर थाने की पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत, परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर लगाया हत्या का आरोप