नई दिल्लीः शाहदरा जिला की फर्श बाजार और शाहदरा थाना पुलिस की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर आग बुझाने में इस्तेमाल सिलेंडर को ऑक्सीजन सिलेंडर बताकर बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने सैकड़ों की संख्या में आग बुझाने में इस्तेमाल सिलेंडर और नकली ऑक्सिजन सिलेंडर बरामद किया है.
शाहदरा जिला के डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि जानकारी मिली थी कि एक गैंग आग बुझाने में इस्तेमाल सिलेंडर को पेंट कर ऑक्सीजन सिलेंडर बताकर बेच रहा है, जो लोगों के लिए खतरनाक है. मामले की जानकारी मिलते ही शाहदरा और फर्श बाजार थाना टीम की ज्वाइंट टीम का गठन किया गया.
यह भी पढ़ेंः-आपदा में मुनाफाखोरी: ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को पांच गुना कीमत पर बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार
यह टीम अलीपुर इलाके के कॉलोनी में पहुंची, जहां तीन शख्स गैस सिलेंडर को ब्लैक कलर में पेंट कर रहे थे. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम रवि शर्मा, मोहम्मद अब्दुल और शंभू शाह बताया. पूछताछ में पता चला कि डिस्ट्रीब्यूटर रवि शर्मा आग बुझाने में इस्तेमाल सिलेंडर का लाल कलर हटाकर मोहम्मद अब्दुल और शंभू से ऑक्सीजन सिलेंडर की तरह पेंट करवाता है और उसे महंगे दामों पर बेच दिया करता है.
नकली ऑक्सिजन सिलेंडर बरामद
तीनों को गिरफ्तार कर, उनके पास से 532 फायर गैस सिलेंडर, 73 फायर गैस सिलेंडर से तैयार ऑक्सीजन सिलेंडर, 26 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर नोजल और कई औजार बरामद किया गया है. पूछताछ में पता चला है कि ऑक्सीजन सिलेंडर के बढ़ते डिमांड को देखते हुए यह गैंग पुराने फायर गैस सिलेंडर को खरीद कर उसे ऑक्सीजन सिलेंडर में तब्दील कर महंगे दामों पर बेच दिया करता था.