नई दिल्लीःस्वदेशी जागरण मंच के चौपाल संगठन की तरफ से शाहदरा जिला के दिलशाद गार्डन में 100 से ज्यादा कामकाजी महिलाओं में लोन का वितरण किया गया. कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम, शाहदरा जिला बीजेपी अध्यक्ष लता गुप्ता, निगम पार्षद पंकज लूथरा, वीर सिंह पवार, पूर्व पार्षद कुमारी रिंकू सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन पूर्व डिप्टी मेयर संजय गोयल ने किया.
दुष्यंत गौतम ने कहा कि चौपाल एक ऐसा संगठन है, जो जात-पात भेदभाव से ऊपर उठकर महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहा है. इससे न केवल गरीब अमीर होता है बल्कि देश भी शक्तिशाली होता है. चौपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस सपने को साकार करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि नौकरी मांगने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनाना चाहता हूं.
संजय गोयल ने बताया कि चौपाल के माध्यम से शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में रहने वाली 100 से अधिक कामकाजी जरूरतमंद महिलाओं को लघु ऋण उपलब्ध कराया गया है, ताकि वह अपने कामकाज को और भी बेहतर कर सकें. संजय गोयल ने बताया कि चौपाल का 126वां कार्यक्रम था. अब तक 35000 से ज्यादा महिलाओं को चौपाल की तरफ से लघु ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है.