नई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दीपावली से पूर्व हर वर्ष दिल्ली की केजरीवाल सरकार और दिल्ली नगर निगम छठ पर्व की तैयारियों को लेकर बड़ी-बड़ी घोषणाएं करती हैं. परंतु प्रत्येक वर्ष छठ की तैयारियां के वायदे खोखले साबित होते हैं.
उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल की तरफ से छठ पर्व से पूर्व यमुना सफाई का वादा पूरी तरह से खोखला रहा. क्योंकि छठ से कुछ दिन पूर्व भी यमुना गंदी, मैली और विषैले झागदार पानी से परिपूर्ण दिख रही है, जो छठ श्रद्धालुओं के लिए बेहद खतरनाक हो सकती है.
उन्होंने दिल्ली में सफाई व्यवस्था, कूड़े का अम्बार, दिल्ली में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और छठ की तैयारियों में नाकाम दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर की विफलताओं को लेकर उपराज्यपाल को एक पत्र लिखा है. कुमार ने कहा कि छठ पूर्व यमुना के दूषित जल से छठ श्रद्धालुओं में नाराजगी है. क्योंकि दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम की करोड़ों की योजनाओं के वायदों के बावजूद व्यवस्था ठीक नहीं होती है.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार उन्होंने कहा कि दिल्ली में चुने हुए पार्षद नहीं होने के बाद सत्ता पक्ष के विधायक और सांसदों से आम जनता का मिलना बेहद मुश्किल है, जबकि अधिकांश जनप्रतिनिधि दूसरे राज्यों के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री मनीष सिसोदिया के पास स्थानीय निकायों का प्रशासन है वो शराब घोटोले के मुख्य आरोपी होने के बाद जांच एजेंसियां से बचकर, गुनाहों को छिपाने में लगे हुए हैं. इसके कारण दिल्ली सफाई व अन्य व्यवस्थाऐं प्रभावित हो रही है.
ये भी पढ़ें :नेशनल माइनॉरिटी कमीशन के अध्यक्ष का भाजपा संसदीय बोर्ड का सदस्य होना नियमों का उल्लघंन है: सौरभ भारद्वाज
अनिल कुमार ने कहा कि निगम पार्षद नहीं होने कारण छठ पर्व की तैयारियां लंबित होने से क्षेत्र की जनता बेहद निराश है, जिसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता छठ की तैयारियों को लेकर जनता की हर संभव मदद कर रहे हैं और साफ-सफाई व आम सुविधाऐं मुहैया कराने में प्रयासरत है.
उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम को छठ पर्व की तैयारियों और दिल्ली में गंदगी व कूड़े के पहाड़ों को हटाने के तुरंत निर्देश जारी करें. ताकि दीपावली और छठ पर्व पर दिल्लीवासियों को स्वच्छ वातावरण मिल सके. दिल्ली में सफाई व्यवस्था की मौजूदा स्थिति से दिल्लीवासी दिल्ली सरकार और निगम से बेहद नाखुश हैं.
ये भी पढ़ें :चक्रवात में बदल सकता है बंगाल की खाड़ी पर बना गहरे दबाव का क्षेत्र, बंगाल में भारी बारिश का अनुमान
कुमार ने कहा कि राजधानी को साफ-स्वच्छ बनाने की विशेष भूमिका जिन सफाई कर्मियों के कंधों पर है, वे अपने वेतन, एरियर व अन्य मांगों को लेकर त्योहार के सीजन में हड़ताल पर है. उपराज्यपाल से अपील की गई कि दीपावली से पूर्व निगम के इन सफाई कर्मियों की पेंडिग मांगों का अविलंब निपटारा किया जाए, क्योंकि ये कर्मचारी तन-मन से साफ-सफाई के अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं. समय पर वेतन व भत्ता मिलना इनका अधिकार है.