गाजियाबाद:गाजियाबाद में एक कैंटर गाड़ी का चालान काटे जाने के बाद सड़क पर जमकर हंगामा हुआ. राजनगर एक्सटेंशन में ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक कैंटर को रोककर उसका चालान काटा गया. कैंटर पर 'जय माता दी' लिखा हुआ था. यातायात पुलिसकर्मी द्वारा चालान काटे जाने से नाराज कैंटर चालक ने विरोध किया और मौके पर हिंदू रक्षा दल को बुला लिया. हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने पुलिसकर्मियों से धार्मिक शब्दों पर चालान काटे जाने के आदेश की लिखित कॉपी मांगी. जिसे पुलिसकर्मी देने में असफल रहे. इसके बाद पिंकी चौधरी ट्रैफिक पुलिस से भीड़ गया और जमकर बहसबाजी की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जामकर वायरल हो रहा है.
ट्रैफिक पुलिस और पिंकी चौधरी की लड़ाई का वीडियो वायरल:वायरल वीडियो 1 अक्टूबर का बताया जा रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि पिंकी चौधरी और गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के बीच नोक झोक हो रही है. पिंकी चौधरी गुस्से में ट्रैफिक पुलिस पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. वहीं ट्रैफिक पुलिस कर्मी घटना का वीडियो रिकार्ड कर रहा है. चौधरी उसे वीडियो बनाने से मना करते हैं और धार्मिक शब्दों पर चालान काटे जाने के आदेश की लिखित कॉपी की मांग करते हैं. नहीं दिखाने पर वहीं धरने पर बैठ जाते हैं.