दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाड़ी पर 'जय माता दी' लिखे होने पर काट दिया चालान, हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता ट्रैफिक पुलिस से भिड़े - Challan issued for Jai Mata Di written on vehicle

Clash With Traffic Police: गाजियाबाद में एक कैंटर गाड़ी का चालान काटे जाने से नाराज हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ट्रैफिक पुलिस से भिड़ गए. कैंटर पर 'जय माता दी' लिखा हुआ था. चौधरी ने पुलिसकर्मियों से धार्मिक शब्दों पर चालान काटे जाने के आदेश की लिखित कॉपी मांगी. नहीं देने पर हंगामा किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 2, 2023, 1:38 PM IST

Updated : Oct 2, 2023, 2:26 PM IST

हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता ट्रैफिक पुलिस से भीड़े

गाजियाबाद:गाजियाबाद में एक कैंटर गाड़ी का चालान काटे जाने के बाद सड़क पर जमकर हंगामा हुआ. राजनगर एक्सटेंशन में ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक कैंटर को रोककर उसका चालान काटा गया. कैंटर पर 'जय माता दी' लिखा हुआ था. यातायात पुलिसकर्मी द्वारा चालान काटे जाने से नाराज कैंटर चालक ने विरोध किया और मौके पर हिंदू रक्षा दल को बुला लिया. हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने पुलिसकर्मियों से धार्मिक शब्दों पर चालान काटे जाने के आदेश की लिखित कॉपी मांगी. जिसे पुलिसकर्मी देने में असफल रहे. इसके बाद पिंकी चौधरी ट्रैफिक पुलिस से भीड़ गया और जमकर बहसबाजी की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जामकर वायरल हो रहा है.

ट्रैफिक पुलिस और पिंकी चौधरी की लड़ाई का वीडियो वायरल:वायरल वीडियो 1 अक्टूबर का बताया जा रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि पिंकी चौधरी और गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के बीच नोक झोक हो रही है. पिंकी चौधरी गुस्से में ट्रैफिक पुलिस पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. वहीं ट्रैफिक पुलिस कर्मी घटना का वीडियो रिकार्ड कर रहा है. चौधरी उसे वीडियो बनाने से मना करते हैं और धार्मिक शब्दों पर चालान काटे जाने के आदेश की लिखित कॉपी की मांग करते हैं. नहीं दिखाने पर वहीं धरने पर बैठ जाते हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप से शांत हुआ मामला:हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष ने बताया कि शासन ने जातिसूचक शब्द, संप्रदाय सूचक शब्द व अन्य आपत्तिजनक शब्दों और चित्रों को प्रतिबंधित करते हुए चालान करने का आदेश दिया है. जबकि धार्मिक शब्दों के लिए ऐसा कोई प्रावधान सरकार की तरफ से नहीं है. इसके बाद सड़क पर काफी देर तक हंगामा होता रहा. मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत कराया गया.

यह भी पढ़ें-दिनदहाड़े युवक पर किया चाकू से हमला, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दर्ज की केस

Crime in NCR: नोएडा में रेस्टोरेंट के मालिक और कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Oct 2, 2023, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details