नई दिल्ली: अपनी विभिन्न समस्यायों को लेकर एमसीडी के सफाई कर्मचारी 7 जून से मुख्यमंत्री आवास के पास अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठे है. सफाई कर्मचारियों के धरने का संज्ञान लेते हुए दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने गुरुवार को कर्मचारियों के धरना स्थल पर पहुंचे. यूनियन नेता आरबी ऊंटवाल ने चेयरमैन संजय गहलोत को कर्मचारियों की मांगों का मांग पत्र सौंपा.
धरने पर उपस्थित कर्मचारियों ने बताया कि निगम चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने अपनी 10 गारंटियों में से एक गारंटी में यह भी कहा था कि अगर आम आदमी पार्टी की निगम में सरकार बनती है तो सभी सफाई कर्मचारियों को पक्का (नियमित)किया जाएगा. परन्तु अभी एक भी कर्मचारी को पक्का नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि हम अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं. वह लोग वर्षो से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहें है, लेकिन उन्हें सिर्फ अस्वाशन ही मिलता है.