दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहदरा नॉर्थ जोनः चेयरमैन केके अग्रवाल ने लॉन्च किया जनसंवाद ऐप - चेयरमैन केके अग्रवाल

गौतमपुरी वार्ड से निगम पार्षद व शाहदरा नॉर्थ जोन के चेयरमैन केके अग्रवाल ने कोरोना महामारी के बीच एक ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के माध्यम से लोग अपनी शिकायत और सुझाव दे सकते हैं.

chairman kk aggarwal launched jan sanwad app due to complaint and suggestion
नॉर्थ जोन चेयरमैन केके अग्रवाल

By

Published : Jul 3, 2020, 3:10 AM IST

नई दिल्लीः शाहदरा नॉर्थ जोन चेयरमैन केके अग्रवाल ने कोरोना वायरस के चलते लोगों की सुविधा के लिए जनसंवाद नाम से एक ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के माध्यम से लोग निगम संबंधित सुझाव, शिकायत भेज सकते हैं. ऐप के इस्तेमाल से व्यक्ति किसी के संपर्क में नहीं आएगा और सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रहेगी.

शिकायत और सुझाव दे सकते हैं लोग

नॉर्थ जोन चेयरमैन केके अग्रवाल ने बताया कि इस ऐप को जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए बनाया गया है. कोरोना वायरस की वजह से निगम पार्षद और जनता का संपर्क ना के बराबर हो रहा है. जिसको लेकर ऐप लॉन्च किया है. उन्होंने जनता से अपील की है कि ऐप को अधिक से अधिक संख्या में डाउनलोड करें.

भेज सकेंगे सुझाव और शिकायत

जॉन चेयरमैन ने बताया कि ऐप की मॉनिटरिंग निगम के तीन अधिकारी करेंगे. जिसमें आप अपनी शिकायत और सुझाव भेज सकते हैं. हम सुझाव व शिकायत पर कार्य पूरा कर आपको सूचित करेंगे. इस माध्यम से कार्य भी होते रहेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी होता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details