दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेनो वेस्ट व ग्रेटर नोएडा का औचक निरीक्षण करने सड़कों पर उतरीं सीईओ रितु माहेश्वरी - Greater Noida Authority

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के दौरे की शुरुआत गुरुवार को चार मूर्ति चौक से हुई. उनके निरीक्षण के दौरान एसीईओ प्रेरणा शर्मा और एसीईओ अमनदीप डुली समेत सिविल, उद्यान, जल-सीवर व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का पूरा अमला उनके साथ मौजूद रहा. सीईओ ने चार मूर्ति गोलचक्कर पर प्रस्तावित अंडरपास के बारे में जानकारी ली.

ग्रेनो वेस्ट व ग्रेटर नोएडा का औचक निरीक्षण करने सड़कों पर घूमीं सीईओ रितु माहेश्वरी
ग्रेनो वेस्ट व ग्रेटर नोएडा का औचक निरीक्षण करने सड़कों पर घूमीं सीईओ रितु माहेश्वरी

By

Published : Feb 2, 2023, 10:35 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट का हाल जानने के लिए प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी गुरुवार को सड़कों पर घूमीं. उन्होंने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के व्यस्ततम चौराहा चार मूर्ति चौक पर अंडरपास व स्काईवॉक की डिजाइन तैयार कराकर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने और ग्रेनो वेस्ट में प्राधिकरण के नए दफ्तर का काम जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के दौरे की शुरुआत गुरुवार को चार मूर्ति चौक से हुई. उनके निरीक्षण के दौरान एसीईओ प्रेरणा शर्मा और एसीईओ अमनदीप डुली समेत सिविल, उद्यान, जल-सीवर व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का पूरा अमला उनके साथ मौजूद रहा. सीईओ ने चार मूर्ति गोलचक्कर पर प्रस्तावित अंडरपास के बारे में जानकारी ली. तीन माह में इसकी डिजाइन फाइनल कर टेंडर निकालने और काम शुरू कराने के निर्देश दिए. यह अंडरपास 60 मीटर के पैरलल बनेगा. गाजियाबाद की तरफ से आने वाले वाहन इस अंडरपास से गुजरेंगे.

इसे भी पढ़ें:DU में फीस माफी के लिए 1,700 छात्रों ने किया आवेदन

इससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों निवासियों को बड़ी राहत मिल जाएगी. इस अंडरपास को बनाने में करीब 60 करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन है. काम शुरू होकर पूरा होने में लगभग दो साल लगेंगे. सीईओ ने चौराहे पर बेतरतीब खड़े ऑटो रिक्शा को ट्रैफिक पुलिस की मदद से व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए.

इसके बाद रितु माहेश्वरी टेकजोन फोर में बन रहे प्राधिकरण के नए दफ्तर का जायजा लेने पहुंचीं. ऑफिस बिल्डिंग व आसपास के एरिया को विकसित करने में देरी पर नाराजगी जताई. इसका निर्माण कार्य तीन माह में पूरा कराने का निर्कोदेश दिया. इस दफ्तर को बनाने में करीब सवा दो करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. सीईओ ने 60 मीटर रोड पर स्थित डी पार्क को भी देखा. इस पार्क में अब तक हुए कार्यों पर संतोष जताते हुए इसे और बेहतर करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें:किसानों की समस्याओं का निस्तारण करेगी भारतीय किसान यूनियन अंबावता, 7 फरवरी को महापंचायत


ABOUT THE AUTHOR

...view details