नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक प्राधिकरण के सेक्टर 33 में 100 एकड़ क्षेत्रफल में टॉय पार्क क्लस्टर का निर्माण किया जा रहा है. प्राधिकरण द्वारा पूर्व में इस क्लस्टर के अलग-अलग श्रेणी के 155 भूखंड हेतु योजनाएं निकाली गई थी, जिसमें सफल 134 आवंटन को पूर्व में आवंटन पत्र जारी कर दिए गए थे. इनमें से 4000 वर्ग मीटर तक के 132 तथा 4000 वर्ग मीटर से अधिक के दो आवंटी है. रविवार को टॉय कलस्टर में आवंटन के साथ प्राधिकरण के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 26 आवंटन को भूखंडों पर भौतिक देते हुए प्रमाण पत्र सौंपे गए.
दरअसल, यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के द्वारा सेक्टर 33 के 100 एकड़ क्षेत्रफल में टॉय क्लस्टर बनाया जा रहा है. इस कलस्टर में सॉफ्ट टॉयस, इलेक्ट्रॉनिक टॉयस, लकड़ी के खिलौने, राइट ऑन टॉयस, स्लाइडस, बोर्ड़ गेम्स, प्लास्टिक टॉयस और प्लेग्राउंड इक्विपमेंट टॉयस आदि का निर्माण किया जाएगा. प्राधिकरण द्वारा टॉय पार्क क्लस्टर में 5 एकड़ क्षेत्रफल कॉमन फैसिलिटी सेंटर हेतु रखा गया है. स्टोन पार्क कलेक्टर के निर्माण से करीब 1100 करोड़ रुपए का निवेश तथा 6 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. प्राधिकरण द्वारा इस सेक्टर में विकास कार्य जिनमें मुख्यतया रोड, सीवरेज, इलेक्ट्रिक लाइन और पानी की व्यवस्था आदि कर दी गई है.
रविवार को यमुना प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 33 में टॉय पार्क क्लस्टर में आवंटियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें लीज डीड करवा चुके 26 आवंटन को भूखंडों का भौतिक कब्जा प्रदान किया गया. प्राधिकरण द्वारा अगले सप्ताह 28 और आवंटन को लीज प्लान जारी कर दिए जाएंगे.इस मौके पर यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह द्वारा टॉय पार्क के आवंटन को सरकार व प्राधिकरण की तरफ से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया गया. यह टॉय पार्क प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत व मेक इन इंडिया मिशन में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा.