नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 11 फरवरी को एक डॉक्टर की हत्या हुई थी, अब इस मामले से जुड़ा सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि शूटर आते हैं और डॉक्टर की हत्या करने के बाद वह स्कूटी से फरार हो जाते हैं. इस मामले में गुरुवार देर शाम पुलिस ने दोनों शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी भी इस हत्या का मास्टरमाइंड फरार चल रहा है.
मामला गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके का है, जहां पर बीती 11 फरवरी को डॉक्टर शमशाद की हत्या कर दी गई थी. शमशाद आयुर्वेद के डॉक्टर थे और इलाके में ही अपना आयुर्वेद का कार्य करते थे. इसी बीच उनके क्लीनिक पर आकर बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी थी.
घटना के बाद लोगों ने शूटर का पीछा किया, लेकिन वह अपने साथी के साथ स्कूटी पर बैठकर फरार हो गया था. यह सीसीटीवी पुलिस को वारदात के कुछ दिन बाद मिला था, जिसे पुलिस ने अब जारी किया है. इस फुटेज के आधार पर गुरुवार देर शाम इन दोनों शूटर्स की गिरफ्तारी कर ली गई है. आरोपी की पहचान उवैश और मोहम्मद उवैश के रूप में हुई है, दोनों मूल रूप से मेरठ के रहने वाले हैं.