नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली में लगातार चोरी के अपराध बढ़ रहे हैं. मामला पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर का है जहां दो चोर घर का ताला तोड़कर लाखों का सामान लूटकर फरार हो गए. ये पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई है.
गाजीपुर में चोरी की वारदात
बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार अपने गांव गया हुआ था, क्योंकि उनके भाई की शादी थी. चोरों मौका देखकर घर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और सारा सामान साफ कर दिया.
'पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई'
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन पीड़ित के मुताबिक पुलिस कोई खास कार्रवाई नहीं कर रही है. ऐसा ही एक मामला मयूर विहार फेस 3 बी पॉकेट का है. जहां पर 2 चोर आते हैं और घर का ताला तोड़कर घर से 42 हजार रुपए और 3 लाख रुपए के गहने लेकर फरार हो जाते हैं. गाजीपुर इलाके में बढ़ती चोरियों से वहां की जनता बेहद परेशान है और पुलिस पर आरोप है कि पुलिस चोरों पर काबू पाने में नाकाम है.