दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ऑफिस से घर जा रही महिला बैंककर्मी के साथ लूटपाट, देखिए CCTV वीडियो - women

महिला ऑफिस से घर लौट रही थी, तभी पीछे से आए दो बदमाशों ने महिला से उसकी चेन छीनने की कोशिश की, महिला ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसका गला दबा दिया और उसका आईफोन, चेन और बैग लूटकर फरार हो गए.

वारदात का cctv वीडियो सामने आया

By

Published : May 18, 2019, 3:29 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के ईस्ट विनोद नगर में महिला बैंक कर्मी के साथ लूटपाट का सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. लूटपाट का शिकार हुई महिला गुरूग्राम के एक निजी बैंक में काम करती है. आरोपियों ने महिला से उसकी चेन, आईफोन और उसका बैग लूट लिया.

निजी बैंक में काम करने वाली महिला कर्मचारी के साथ लूटपाट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. ये महिला पूर्वी दिल्ली के ईस्ट विनोद नगर में रहती है. महिला का नाम सत्येंद्र कौर है जो गुरुग्राम के एक निजी बैंक में काम करती है, गुरुवार शाम वो अपने ऑफिस से घर लौट रही थी

लूट का सीसीटीवी वीडियो

जैसे ही महिला घर के नजदीक पहुंची, तभी पीछे से आए दो बदमाशों ने महिला से उसकी चेन छीनने की कोशिश की, महिला ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसका गला दबा दिया और उसका आईफोन, चेन और बैग लूटकर फरार हो गए. महिला के बैग में उसका कुछ जरूरी सामान भी था.

महिला के साथ हुई ये सनसनीखेज वारदात वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.

सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि बदमाशों ने बड़े बेखौफ तरीके से दिनदहाड़े इस लूट को अंजाम दिया. वारदात के वक्त वहां से दो मासूम बच्चे भी गुजर रहे थे, बावजूद इसके बदमाश इस लूट को अंजाम देते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details