दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हर्ष विहार इलाके में बुजुर्ग से लूट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, बंदूक की नोंक पर छीना था रुपये से भरा बैग - दिल्ली में बुजुर्ग से एक लाख रुपये की लूट

दिल्ली में बुजुर्ग से एक लाख रुपये की लूट के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बदमाशों ने इस लूट को अंजाम दिया. पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.

CCTV footage of robbery from elder in Harsh Vihar
CCTV footage of robbery from elder in Harsh Vihar

By

Published : Jun 27, 2023, 3:50 PM IST

हर्ष विहार इलाके में बुजुर्ग से लूट

नई दिल्ली:प्रगति मैदान टनल में हुई लूट का सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद अब हर्ष विहार इलाके में एक बुजुर्ग के साथ हुई लूट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. दरअसल वारदात 19 जून की है जब बुजुर्ग संसार सिंह करीब रात नौ बजे बैग में लेकर दो कर्मचारियों के साथ घर जा रहे थे.

जैसे ही वह कर्मचारी की मोटरसाइकिल पर बैठे, तभी वहां बदमाश आए और उन्होंने संसार सिंह पर पिस्टल तान दी और हाथ से बैग छीनने लगे. जब संसार सिंह ने बैग नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देने के साथ कुछ दूर कर घसीटा और रुपये से भरा बैग छीनकर भागे. वहां से कुछ ही दूर पर बदमाशों का तीसरा साथी बाइक लेकर खड़ा था, जिसके साथ वे फरार हो गए. बैग में करीब एक लाख रुपये थे.

यह भी पढ़ें-Unsafe Delhi: प्रगति मैदान टनल में गन प्वाइंट पर कारोबारी से लूट, सीएम केजरीवाल ने एलजी से मांगा इस्तीफा

सूचना के बाद हर्ष विहार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. बताया गया कि बुजुर्ग संसार सिंह अपने परिवार के साथ गाजियाबाद में रहते हैं और मंडोली क्षेत्र में उनकी किराने की दुकान है. उनका बेटा अमित भी दुकान में हाथ बंटाता है. संसार सिंह की पत्नी बीमार हैं, और बेटा अमित इलाज के लिए उन्हें फरीदाबाद लेकर गया है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि लूट सहित अन्य धाराओं में मामसा दर्ज करके जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-Unsafe Delhi: शख्स को उसी की कार में गोली मारने वाले को द्वारका स्पेशल स्टाफ ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details