नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली में झपटमारों का आतंक फिर देखने को मिला. दो बाइक सवार महिला की चेन छीनकर फरार हो गए. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाने से कुछ ही दूर एक महिला की चेन छीनकर बदमाश फरार हो गए. बता दें कि ये जगह अब स्नैचिंग पॉइंट बन चुका है.
दो बदमाशों का आतंक
यहां पहले भी ऐसी वारदातें हो चुकी हैं. कुछ दिन पहले ही एक महिला से दो बदमाश चेन छीनकर फरार हो गए थे. उसी जगह दूसरी वारदात को अंजाम दिया गया है. दो लड़के बाइक सवार आते हैं और महिला की चेन छीनकर फरार हो जाते हैं.
किसी ने नहीं की मदद
पीड़ित महिला ने शोर मचाकर आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाई. लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया. हालांकि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.