नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल में अब डॉक्टरों और कर्मचारियों की मनमानी नहीं चल सकेगी. जिले के एमएमजी अस्पताल की निगरानी अब लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य भवन के इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर से की जाएगी. अस्पताल में कुल 16 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सीसीटीवी कैमरों के फीड को सीधे आईसीसी से मॉनिटर किया जाएगा. योगी सरकार की इस पहल के बाद के एमएमजी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर होंगी.
जिला एमएमजी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज चतुर्वेदी के मुताबिक, शासन द्वारा जारी किए गए आदेशों का शत-प्रतिशत पालन किया जा रहा है. जिला एमएमजी अस्पताल में 16 प्वाइंट्स पर कैमरे लगाए गए हैं. कैमरों के रखरखाव और संचालन की देखरेख के लिए दो अधिकारियों को नामित किया गया है. सभी 16 पॉइंट्स पर लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज की मॉनिटरिंग अस्पताल प्रशासन के साथ-साथ शासन स्तर पर बैठे अधिकारियों द्वारा भी की जा रही है.