नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज 1 स्थित एएसएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीबीएसई नेशनल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. 24 नवंबर से शुरू हुए इससे टूर्नामेंट का समापन मंगलवार को हुआ. चैंपियनशिप में देश के अलग-अलग राज्यों के अलावा 6 अलग-अलग देशों के भी स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया. 5 दिनों तक चले इस चैंपियनशिप में 428 मैच हुए.
अलग-अलग कैटेगरी में मेडल: सर्वश्रेष्ठ तीन टीमों को अलग-अलग केटेगरी में गोल्ड, सिल्वर मेडल और ब्रोंज मेडल दिया गया. एएसएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल स्वर्णिमा लूथरा ने बताया कि हमें बहुत खुशी है कि सीबीएसई ने उनके स्कूल में नेशनल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन कराया. टूर्नामेंट में देश के अलग-अलग जोन के स्कूलों के अलावा छह अलग-अलग देश के स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया.
चैंपियनशिप में हुए 428 मैच में अलग-अलग कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ तीन टीम को गोल्ड, सिल्वर मेडल और ब्रोंज मेडल दिया गया. स्वर्णिमा लूथरा ने बताया कि स्कूली बच्चों में काफी प्रतिभा देखने को मिली है. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में यह बच्चे ओलंपिक में भी हिस्सा लेंगे और अपने देश का नाम रोशन करेंगे.
बच्चों ने किया अच्छा प्रदर्शन: मैच खेलने आए दूर-दूर से बच्चों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. सारे जगहों से आए बच्चों की रूचि खेल में दिखाई दी. खेल के अलावा मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. 5 दिनों तक चल इस चैंपियनशिप में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
ये है उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमें:
अंडर 17 (लड़का)
गोल्ड: मेडल बीके पाटील स्कूल, पुणे
सिल्वर: लिटिल एंजेल स्कूल, सोनीपत
ब्रोंज: द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, रायपुर, छत्तीसगढ़ और भारानी विद्यालय, तमिलनाडु
अंडर 17 (लड़की)
गोल्ड: डीपीएस ईस्ट बैंगलोर